25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT में शराब के ठेके में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में नेशनल हाईवे 44 पर जीटी रोड पर पीवीआर मॉल के बाहर शराब ठेके पर संदिग्ध परिस्थितियों मे आग लग गई .. आग से ठेके में रखी शराब, इन्वर्टर बैटरी समेत अन्य सामान जल गया दमकल की दो गाड़ी ने 2 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.. आगजनी में 30 से 35 लाख का नुकसान हुआ है..

जानकारी देते हुए ठेकेदार विमल राणा ने बताया कि उन्होंने 12 जून को ही ये ठेका शुरू किया है.. ठेके में करोड़ों का माल रखा है.. बीती रात को ठेका ठीक से बंद कर सभी घर चले गए थे..दो कारीगर, ठेके के ऊपर बने कमरे में रहते हैं, जोकि वही पर सो रहे थे.. विमल राणा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 6 बजे राहगीरों से ठेके के शटर से धुआं बाहर आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उसने ऊपर सो रहे कारीगरों को फोन किया और हादसे के बारे में बताया। साथ ही दमकल को सूचित किया.. सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए.. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.. जिस दौरान भीतर सामान को चेक किया गया.. आगजनी में इंवटर बैट्ररियां भी जल चुकी थी.. कीमती शराब भी आग की भेंट चढ़ी चुकी थी.. विमल ने बताया कि इस आगजनी में उसका 35-40 लाख का नुकसान हुआ है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अनिल विज ने दिए निर्देश, 40 लाख ठगी मामले में एसआईटी करेंगी जांच

Voice of Panipat

डीसी का निर्देश, मच्छरों की रोकथाम के लिए गांव स्तर पर होगी फॉगिंग

Voice of Panipat

दिवाली से पहले सोने और चांदी के दामों में तेजी, जानें आज के Price

Voice of Panipat