December 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana News

विवाहिता की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति समेत अन्य पर केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला सिरसा के डिंग थाना क्षेत्र के गांव नरेलखेड़ा से सामने आया है। जहां एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुरालजनों पर उसकी बेटी का गला घोंट कर हत्या किए जाने के आरोप लगाए हैं। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिया है। मृतका का एक पांच महीने का बेट है। पंजाब के बठिंडा जिले के थाना संगत के गांव पथराला निवासी पम्मा राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी रजनी की शादी 20 सितंबर 2020 को नरेलखेड़ा निवासी संदीप के साथ हुई थी।

शादी के बाद उसके पास एक 5 महीने का बेटा है। उसने बताया कि शादी के बाद उसकी लड़की रजनी को उसका पति संदीप, ससुर जंगीर सिंह व सास पालो बाई लड़ाई झगड़ा करते थे व तंग परेशान करते थे। जानकारी के मुताबिक मृतका के पिता ने बताया कि सुबह 11 बजे उसकी बेटी रजनी ने उसे फोन कर कहा कि उसे आकर ले जाओ, उसका पति, सास , ससुर उसे परेशान करते हैं। उसके बाद उसकी बेटी ने फोन काट दिया। करीब 15 मिनट बाद उसके ससुर जंगीर सिंह का उसके पास फोन आया और उससे कहा कि रजनी को अटैक आ गया है। यह सूचना मिलने के बाद वह अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नरेलखेड़ा पहुंचा। जहां उसकी बेटी रजनी की लाश पड़ी थी।

पम्मा राम ने बताया कि जब उन्होंने गौर से देखा तो उसकी बेटी रजनी के गले पर नील के निशान थे। उसने शक जताया कि उसके दामाद संदीप, ससुर जंगीर सिंह व सास पालो देवी व अभय सिंह निवासी नरेलखेड़ा ने उसकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलने पर डिंग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कश्मीरी लाल ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

स्टेशन से ट्रेन टिकट खरीदने पर मिलेगा डिस्काउंट, ऐसे उठाए फायदा

Voice of Panipat

Haryana में सस्ते घर खरीदने का मौका, सरकार ने शुरू की ई-नीलामी, जानिए कैसे खरीद कर सकते है सस्ता घर

Voice of Panipat

आज ही निपटा लें जरुरी काम, 3 दिन रहेंगे बैंक बंद

Voice of Panipat