26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत मे विवाहिता युवक संग फरार, उधर युवती कैश-गहने लेकर हो गई फरार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के जिला समालखा कस्बे में 2 अलग- अलग गावों से एक छात्र और एक महिला अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. छात्रा, यमुनानगर स्थित अपने कॉलेज से घर लौटी थी.. यहां आने पर मां के आभूषण और कैश साथ लेकर फरार हो गई.. वहीं, एक विवाहिता अपने गांव के ही रहने वाले युवक के साथ भाग गई.. दोनों मामलों की शिकायत पुलिस को दी गई.. पुलिस ने शिकायतों के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..

*गावं का युवक गायब मिला तो हुआ शक*

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि उसकी पत्नी 38 साल की है.. जोकि 8 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े 10 बजे समालखा के एक बैंक जाने के लिए घर से निकली थी.. जोकि 11 अप्रैल की शाम तक भी वापस नहीं आई.. जिसके बाद उसकी तलाश की गई..

*मोबाइल फोन आ रहा है बंद*

हर संभावित ठिकानों पर उसके बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कुछ भी भेद नहीं लगा.. रिश्तेदारों से भी पूछा, लेकिन कुछ नहीं पता लगा.. उसके पास मोबाइल फोन है, जिसमें दो नंबर भी है.. दोनों ही नंबर बंद मिले.. व्यक्ति ने बताया कि उसे अपने गांव के ही रहने वाले सचिन नाम के युवक पर शक है.. जोकि 8 अप्रैल से ही गायब है..

*यमुनानगर के कॉलेज में पढ़ती है छात्रा*

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है.. वह चार बेटियों और एक बेटे का पिता है.. उसकी बेटी की उम्र 23 साल है। जोकि यमुनानगर के कॉलेज में फाइनल ईयर में पढ़ती है.. वह कॉलेज के ही हॉस्टल में रहती है जोकि अब घर पर आई हुई थी.. 11 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े 7 बजे वह घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. उसके जाने के बाद उसकी तलाश शुरू की गई.. लेकिन भेद नहीं लगा.. इसके बाद घर की तलाश की गई, तो सामने आया कि वह अपने साथ अपनी मां के जेवर और पैसे भी लेकर गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हनी ट्रैप के जाल में फंसाने वाली महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, अस्‍पताल से हुई फरार

Voice of Panipat

महिला सब इंस्पेक्टर के साथ छेड़छाड़ करने वाले ASI को पुलिस विभाग ने किया निलंबित, DSP करेंगे इसकी जांच.

Voice of Panipat

PANIPAT में प्रदूषण पर प्रशासन सख्त, DC बोले- तंदूर जलाने पर रोक

Voice of Panipat