31.3 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

कुल्लू में ताश के पत्तों की तरह ढह गई कई इमारतें

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है.. प्रदेश में पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है.. भारी बारिश जानमाल के नुकसान का बड़ा कारण बन चुकी है.. दो जगह बादल फटे हैं, जबकि जगह-जगह पर भूस्खलन हुआ है.. इसी बीच कुल्लू से एक भयावह मंजर सामने आया है। जहां, देखते ही देखते कई मकान जमीदोंज हो गए..

कुल्लू में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं.. शिमला के कृष्णा नगर की तरह ही मकान ढहने का एक डरावना तस्वीर सामने आया है। तस्वीर में दिख रहा है कि कुल्लू के आनी उपमंडल के बसअड्डे के समीप वीरवार सुबह चार से अधिक मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गए..

मकान में रह रहे किरायेदारों की दुकान खाली करवाई गई..गनीमत रही कि मकान को समय रहते खाली किया गया अन्यथा यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था.. वीरवार को सुबह देखते ही देखते एक के बाद एक मकान ढहते चले गए और आंखों के सामने करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया।

उधर, इस घटना को लेकर प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची.. प्रशासन की ओर से जानकारी मिली है कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है.. दो मकानों को पहले ही खाली करवा दिया गया था, जबकि एक मकान को आज सुबह खाली करवाया गया था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पडाड़ों में लगातार बारिश होने के कारण इतने दिन के लिए रोकी गई केदारनाश यात्रा

Voice of Panipat

पत्नी को बातों में उलझाकर पति पर चलाई गोली, बदमाश हुए फऱार, देखिए मामला.

Voice of Panipat

crime: वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मिला युवती का शव, नही हुई शिनाख्त

Voice of Panipat