April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA के विधायकों को CM मनोहर का झटका, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के विधायकों को CM मनोहर लाल ने बड़ा झटका दिया है.. CM ने स्पष्ट कर दिया है कि सूबे के सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के भी विधायक मंत्रियों की तरह जन संवाद नहीं कर पाएंगे.. 2024 में संभावित लोकसभा चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए अब हरियाणा के सांसद फील्ड में दिखाई देंगे.. 18 से 23 सितंबर तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र के बाद सांसदों के जन संवाद कार्यक्रम शुरू होंगे.. इसमें अधिकारियों को भी जाना होगा.. इन जन संवादों में आने वाले शिकायतों को CM जन संवाद पोर्टल पर चढ़ाया जाएगा, जिससे उनका जल्दी से जल्दी निराकरण किया जा सके..

हरियाणा के मुख्यमंत्री कम से कम एक विधानसभा में एक जनसंवाद कार्यक्रम करते हैं.. अब तक 80 कार्यक्रम किए जा चुके हैं.. यानी अब तक इन कार्यक्रमों के जरिए 800 से 1000 गांव सीएम कवर कर चुके हैं.. CM ने स्पष्ट किया है कि चुनाव तक यह जनसंवाद कार्यक्रम जारी रहेंगे.. इसके जरिए लोगों के द्वारा की जाने वाली शिकायतों को भी प्रमुखता से निपटान सरकार के द्वारा किया जा रहा है..

हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं.. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में इन सभी सीटों पर सत्तासीन BJP का ने कब्जा कर लिया था.. चूंकि राज्य में 2014 से बीजेपी सरकार में है, ऐसे में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में 2019 का रिजल्ट दोहराने की चुनौती CM मनोहर लाल पर है.. इसके साथ ही वह लगातार दो टर्म से सीएम भी बने हुए हैं..

CM मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान आने वाली शिकायतों को सीएम जनसंवाद पोर्टल पर चढ़ाया जाता है..अब तक 21 हजार मांगे जनसंवाद पोर्टल पर चढ़ाई जा चुकी हैं.. इनमें से 4000 मांगों को पूरा किया जा चुका है, लगभग 14 हजार मांगे प्रॉसेस में हैं.. सबसे अहम बात यह है कि जिन मांगों को पूरा होने में अभी समय लगेगे उसकी जानकारी SMS के जरिए शिकायतकर्ता के पास भेजी जाएगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर 3 दुकानों के टूटे ताले, CCTV में कैद संदिग्ध

Voice of Panipat

CBSE की 12वीं के परिणाम के लिए गठित कमेटी 18 जून को सौपेंगी अपनी रिपोर्ट

Voice of Panipat

पानीपत :- मंदिर गई युवति संदिग्ध हालात में लापता, मदिंर के दोनों बाबा भी हुए गायब

Voice of Panipat