वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- टीचर मनीषा की मौत के मामले में नई अपडेट सामने आई है… आज मनीषा का अंतिम संस्कार होगा… देर रात परिजनों और कमेटी ने फैसला लिया… धरना हटाने का भी फैसला लिया गया है… मृतका के पिता संजय ने पोस्टमार्टम एवं FSL रिपोर्ट पर संतोष जताया है.. कमेटी ने भी माना कि जहरीले पदार्थ से ही मनीषा की मौत हुई… कमेटी के सदस्यों ने कहा कि यह मामला दुर्भाग्यपूर्ण है… उन्होंने कहा कि कमेटी आगे भी पीड़ित परिवार के साथ रहेगी… प्रशासन ने भी अफवाहों से दूर रहने की अपील की..

वहीं आपको बता दें कि मनीषा मौते के मामले में जो रोहतक पीजीआई में डॉक्टर के बोर्ड द्वारा जो पोस्टमार्टम किया गया था… उसकी रिपोर्ट सोमवार रात को आ गई.. जिसमें खुलासा हुआ है कि उसके शरीर में जहर मिला है.. लेकिन दुष्कर्म की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है… जहां तक चेहरे पर तेजाब डालने वाली बातें तो वह भी पुष्टि नहीं हो पाई है.. यही नहीं गला रेत कर हत्या करना भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने नहीं आया है.. अब तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि जहर मनीषा ने खुद खाया है या खिलाया गया है.. वहीं मीडिया में छपी खबरों के अनुसार आपको बता दे कि मनीषा के शरीर से मोनो कोर्टफ़ोर्स नामक कीटनाशक जहर मिला है.. यही नहीं शरीर पर कोई स्ट्रगल मार्क्स भी नहीं मिले हैं.. जहां तक जहर की बात है तो वह खिलाया गया है या खाया है वह नहीं कहा जा सकता.. तीन डॉक्टरों के बोर्ड में यह पोस्टमार्टम किया था… अभी कुछ रिपोर्ट और भी आनी बाकी है..
TEAM VOICE OF PANIPAT