वॉसय ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET)सर्टिफिकेट को CM मनोहर लाल ने उम्रभर के लिए मान्यता दे दी है।

HTET की मान्यता के लेकर मामला काफी समय से उलझा हुआ था, लेकिन आखिरकार अब इस मामले की पेंच खोल
दी गई है। इससे पहले इस सर्टीफकेट को केवल 7 साल की ही मान्यता प्राप्त थी। सरकार का ये फैसला अभयार्थियों क
लाभ देने वाला होगा।
2015 में HTET पास करने वाले 1 लाख अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट इस साल दिसंबर तक ही वैध थे, लेकिन सरकार के
नए फैसले से इन अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा इस बार परीक्षा पास करने के लिए युवाओं को दोबारा आवेदन
नहीं करना पड़ेगा। साथ ही नियमों के अनुसार वह अब शिक्षक भर्ती के लिए दावेदार होंगे।
बता दे कि अभयार्थियों ने इसके लिए कई बार धरना प्रदर्शन भी किए है, वहीं पदाधिकारियों ने आमरण अनशन भी किए
तब जाकर CM मनोहर लाल ने ये फैसला लिया। लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से लिखित आदेश जारी नहीं किया है। हांलाकि ये दिक्कते समाप्त हो गई है और जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सरकार इसका नोटिफिकेशन जारी करेगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT