वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में एमकॉम की स्टूडेंट संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. स्टूडेंट कल सुबह 5 बजे से लापता है.. परिजनों ने उसकी तलाश हर जगह की लेकिन उसका कहीं कुछ भी पता नहीं चला.. परिजनों ने मामले की शिकायत मतलौडा थाना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..

पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह मूल रूप से पानीपत का रहने वाला है.. वह रेलवे में नौकरी करता है.. उसके 2 बच्चे है.. एक बेटा और एक लड़की बड़ी है.. जो एमकॉम फाइनल में पड़ती है.. जिसकी उम्र 22 साल है.. पिता ने बताया कि वह पढ़ने में भी बहुत होशियार थी.. घर में कोई लड़ाई झगड़ा नहीं था.. कल सुबह 5 बजे मेरी लड़की घर से बाहर निकली थी, वह वापस नहीं आई.. परिजनों ने युवती की तलाश हर जगह की यहां तक कि रिश्तेदारों में भी पूछताछ की लेकिन युवती का कही कुछ पता नहीं चला.. इसके बाद उन्होंने कॉलेज में भी पता किया, तो वहां भी नहीं मिली फिर परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवती की तलाश में जूट गई है…
TEAM VOICE OF PANIPAT