29.1 C
Panipat
October 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

कल है चंद्र ग्रहण, भूलकर भी ना करे ये काम

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- आश्विन शुक्ल पक्ष  की पूर्णिमा पर 28 अक्टूपर को चंद्रग्रहण लग रहा है.. इसके अलावा धर्मरक्षिणी पौरोहित्य महासंघ की बैठक गुरुवार को साकची स्थित आनंदेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में हुई, जिसमें शहर के विभिन्न स्थानों से आचार्य उपस्थित हुए..

* रात्रि 10.5 बजे से लग जाएगा ग्रहण *

आचार्यों ने खंडग्रास चंद्रग्रहण पर मंथन किया.. अध्यक्ष पं. विपिन कुमार झा ने कहा कि शनिवार को आश्विन शुक्ल पूर्णिमा को चंद्रग्रहण भारत में दृश्य होगा.. भारतीय मानक समयानुसार ग्रहण का स्पर्श प्रारंभ रात्रि 1.05 बजे आरंभ होगा, जबकि ग्रहण का सूतक नौ घंटा पूर्व यानि सायं 4.05 बजे से प्रारंभ हो जाएगा..  ग्रहण का मध्य रात्रि 1. 45 मिनट और मोक्ष रात्रि 2.24 बजे होगा.. ग्रहण का स्पर्श, मध्य व मोक्ष तीनों भारत में दिखाई देगा..

 * ग्रहण के दौरान बरतनी चाहिए सावधानिया *

  • ग्रहण काल में पूजन व भोजन नहीं करना चाहिए। बीमार व बुजुर्ग के अलावा गभर्वती महिलाओं को आंगन या छत पर जाना वर्जित किया गया है..
  • यह ग्रहण भारत के अतिरिक्त पश्चिमी व दक्षिण प्रशांत महासागर, आस्ट्रेलिया, एशिया, यूरोप, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका के पूर्वी भाग, उत्तर अमेरिका के उत्तर व पूर्वी भाग, अटलांटिक महासागर तथा हिंद महासागर में दिखाई देगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में उद्योगपतियों को ब्लैक मेल करने वाला पकड़ा गया

Voice of Panipat

पूर्व विधायक के घर ED की रेड खत्म, MLA को अपने साथ ले गई ED

Voice of Panipat

दिवाली से पहले पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat