September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

घट गए LPG सिलेंडर के दाम, यहां पढ़े नई कीमत

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- लंबे समय से इस बात की चर्चा हो रही थी.. 1 जुन से LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है.. ऐसा ही कुछ आज हुआ है, जहां ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर्स की कीमतों में बदलाव किया है.. 1 जून 2024 यानी शनिवार से देशभर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों को कम कर दिया गया है.. 19 किलोग्राम के इस LPG सिलेंडर की कीमत में 69.50 रुपये की कटौती की गई है और ये नई कीमतों तुरंत लागू कर दी गई हैं..

3 महीने लगातार कम हुई किमत

ये पहली बार नहीं है,जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौतृ की गई है.. इससे पहले 1 मई को 19 KG के सिलेंडर की कीमत 19 रुपये कम हुई थी.. वहीं अप्रैल में भी इनकी कीमतों में 30.50 रुपये घट गई थी…

क्या है नई कीमत?(LPG Cylinder Latest Price)

नए बदलाव के बाद आज से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की रिटेल बिक्री कीमत 1,676 रुपये हो गई है, जो पहले 1745.50 रुपये थी..

वहीं अगर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बात करें तो यहां कमर्शियल LPG की कीमत 1,787 रुपये हो गई है, जो पहले 1859 रुपये थी…

मुंबई में नई कीमत 1,629 रुपये हो गई है, जो पहले 1,698.50 रुपये थी, जबकि चेन्नई में इसकी नई कीमत 1,840.50 रुपये है, जो पहले 1,911 रुपये थी…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मथुरा में भीषण हा्# दसा, एक साथ ढहे 6 मकान ढहे, 3 की मौ# त

Voice of Panipat

Breaking..ट्रेफिक जाम व दुर्घटना से संबंधी जानकारी के लिये टोल फ्री नंबर जारी, पढ़िए

Voice of Panipat

फिर गरमाया माहोल नही हुआ मनीषा का अंतिम संस्कार,2 दिन रहेगा इंटरनेट बंद

Voice of Panipat