November 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPanipat Crime

हवाई फायरिंक कर मांगी शराब, न देने पर दी गोली मारने की धमकी, पढिए पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हिसार में हवाई फायरिंग कर एक बोतल शराब की लूट का मामला सामने आया है। हिसार जिले के गांव किरतान में हवाई फायरिंग करके ठेके के कारिंदे को धमकाया और बदमाश यहां से सिर्फ शराब की एक बोतल लूट ले गए। यह घटना CCTV कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस को दी शिकायत में प्रेम मन यादव नामक युवक ने बताया कि वह किरतान गांव में पृथ्वी सिंह की देखरेख में चल रहे शराब के ठेके पर काम करता है। बुधवार देर रात ठेका बंद हो चुका था और सोने की तैयारी में था। अचानक बंद शटर के बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी। इससे पहले कि कुछ समझ में आता, आवाज आई कि शराब की बोतल दे दे, वरना गोली मार दूंगा।

इसके बाद डरे-सहमे प्रेम मन यादव ने शटर के नीचे से शराब की बोतल पकड़ा दी। बोतल ली और फिर बिना पैसे दिए जान से मारने की धमकी देते हुए दो युवक हवा में दो गोलियां और चलाते हुए फरार हो गए। इस घटना के संबंध में शिकायत दिए जाने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस घटना को अंजाम देने के आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा सरकार की बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

Voice of Panipat

गृहमंत्री का जनता दरबार, इस बात को लेकर करनाल के CP को फोन करके फटकार लगाई

Voice of Panipat

हरियाणा के खिलाड़ियों ने रच दिया इतिहास, सबसे ज्यादा खेल रत्न वाला प्रदेश बना

Voice of Panipat