वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के हिसार जिले में रहने वाले लांसनायक अमरदीप सिंह की सदिग्ध परिस्थितयों में सर्विस राइफल से चली गोली लगने से मौत हो गई.. बता दे कि अमरदीप सिंह जम्मू कश्मीर के ग्रामीण क्षेत्र ढूमी मालपुर के सैन्य शिविर में तैनात थे… कानाचक्क पुलिस ने अमरदीप के शव का जीएमसी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया.. पुलिस ने घटनास्थल से सबूतों को जुटाकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है.. अमरदीप करीब 2 साल पहले 2022 में सिपाही के पद पर सेना में भर्ती हुए थे.. ट्रेनिंग के बाद जम्मू के ग्रामीण क्षेत्र ढूमी मालपुर सैन्य शिविर में उनकी पोस्टिंग हो गई.. पिछले साल दिसंबर के महीने में उनकी शादी शामलो निवासी पूजा के साथ हुई थी..
आज अमरदीप का शव नारनौंद के कोल कला गांव में पहुंचा है.. यहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अतिंम संस्कार किया गया.. बड़े भाई संदीप ने मुखाग्नि दी.. अंतिम विदाई के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.. इस दौरान सभी की आंखें नम हो गई.. गांव के युवाओं ने शहीद अमरदीप के नारे भी लगाए.. अमरदीप के परिजनों ने कहां कि उनका बेटा भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हुआ है..उनकी शहादत को जिंदगी में भुलाया नहीं जा सकता..उन्हें अमरदीप की शहादत पर गर्व है.. बता दे कि अमरदीप के बड़े भाई संदीप भी फौज में ही तैनात हैं.. एक बहन है, उसकी शादी हो चुकी है..
TEAM VOICE OF PANIPAT