वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा युनियन ऑफ जर्नलिस्ट रजिस्टर द्वारा जिला स्तरीय एक बैठक पानीपत के मतलौडा मे आयोजित की गई…बैठक मे पानीपत, बापौली, इसराना और मतलौडा के पत्रकारो ने हिस्सा लिया…तो वही बैठकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष आरपी वशिष्ट द्वारा की गई….बैठक मे काफी देर तक चर्चा होती रही कि जिला अध्यक्ष किसे बनाया जाए…काफी विचार विमर्श करने के बाद वॉइस ऑफ पानीपत के एग्जिक्यूटिव एडिटर कुलवन्त सिंह को हरियाणा युनियन ऑफ जर्नलिस्ट पानीपत का जिलाध्यक्ष बनाया गया…तो वही अजय बोत को सचिव और राजीव कवि को जिला प्रेस प्रवक्ता नियुक्त किया गया…

वही पत्रकार कुलवन्त सिंह को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर बाकी पत्रकार साथियों और प्रदेशाध्यक्ष आरपी वशिष्ठ ने फूलों का माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर बधाई दी…

वही पत्रकार अजय बोत को सचिव और राजीव कवि को जिला प्रेस प्रवक्ता नियुक्त किए जाने पर बधाई दी गई..व उनका भी लड्डू खिलाकर मुह मीठा करवाया गया. ज्ञात रहे कि हरियाणा यूनियन ओर जनर्लिस्ट हरियाणा की सबसे बड़ी ओर पुरानी यूनियन है..जो पत्रकारों के हितों के लिए तो काम कर ही रही है,साथ ही पत्रकारों का बीमा भी करव्वती है,..वही पत्रकरो को पेंशन लगाऊ करवाने में यूनियन का अहम रोल रहा है इस मौके पर पत्रकार मदन ब्रेजा, कुलदीप आर्य, अली मेहर, केवल कृष्ण, सुनील मराठा, राजेंद्र, सचिन सिंधवानी, अजय जैन सहित अन्य साथी मौजूद रहे…
TEAM VOICE OF PANIPAT