April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

एक व्यक्ति एक साथ कितने क्रेडिट कार्ड रख सकता है जानिए

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- क्रेडिट कार्ड अब बहुत से लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है.. वे शॉपिंग से लेकर बिल पेमेंट जैसे जरूरी काम उसी से निपटाते हैं.. कई लोग तो एक से अधिक कार्ड रखते हैं.. ऐसे में सवाल उठता है कि एक शख्स कितने क्रेडिट कार्ड रख सकता है.. और एक से अधिक क्रेडिट रखने के क्या फायदे और नुकसान हैं?

 *कितने क्रेडिट कार्ड रख सकते है आप जानिए*

 वित्तीय संस्थान क्रेडिट कार्ड देते वक्त आपका क्रेडिट स्कोर चेक करते है.. जिसको आम बोलचाल की भाषा सिबिल स्कोर भी कहते हैं.. अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है और आप बाकी पैमानों पर खरे उतरते हैं, तो आपको कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड मिल जाएंगे.. अगर आपकी कमाई कम है, तो वित्तीय संस्थान ज्यादा क्रेडिट कार्ड देने में संकोच कर सकते है.. लेकिन, अच्छी कमाई पर जितने मर्जी, उतने कार्ड मिल जाएंगे, क्योंकि क्रेडिट कार्ड रखने की कोई लिमिट नहीं है.. कई लोग 8 से 10 क्रेडिट कार्ड तक रखते है.. इसके कुछ अधिक फायदे भी है.. आपकी क्रेडिट लिमिट अधिक हो जाती है.. आप ज्यादा ब्याज मुक्त पैसों का लाभ भी उठा सकते है.. फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर कई प्रोडक्ट्स नो-कास्ट EMI पर मिलते हैं.. ऐसे ऑफर में EMI से सिर्फ खरीद देनी होती है, ब्याज नहीं.. कई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और पेट्रोल पंप पर फ्यूल सरचार्ज वापस मिलने जैसी सुविधाओं के साथ भी आते हैं..

*ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के नुकसान*

 एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने पर मैनेज करने की संख्या होती है.. कई बार बिल पेमेंट की लास्ट डेट चूकने का भी खतरा रहता है.. इससे भारी भरकम ब्याज देना पड़ेगा, साथ ही सिबिल स्कोर भी खराब हो जाएगा.. इस परेशानी से बचने के लिए आप सभी क्रेडिट कार्ड की ड्यू डेट के लिए मोबाइल पर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.. इसके लिए आपके कई ऐप भी मिल जाएंगे, जिनसे क्रेडिट कार्ड को मैनेज करना आसान हो जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, 506 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार

Voice of Panipat

हरियाणा के पूर्व विधायक जिलेराम शर्मा BJP में शामिल

Voice of Panipat

CWC बैठक के बाद राहुल गांधी का ऐलान, इन राज्यों में कांग्रेस कराएगी जातीय जनगणना

Voice of Panipat