15.6 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Retirement Planning करते समय इन बातों का रखें ध्यान, पढ़िए जरुर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- रिटायरमेंट (Retirement)के लिए पैसा बचाना बेहद आवश्यक है.. कई लोग केवल इस कारण रिटायरमेंट (Retirement) के लिए फंड नहीं जमा कर पाते हैं कि उन्हें पता ही नहीं होता है कि रिटायरमेंट (Retirement) के लिए फंड कैसे एकत्रित किया जाए.. अगर आप भी रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) करने जा रहे हैं तो हमेशा कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए..

1) लक्ष्य तय करें:– रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए लक्ष्य तय करना बेहद जरूरी है.. जिस समय आप रिटायर होना चाहते हैं.. उस समय के संभावित खर्चों को कैलकुलेट करना चाहिए, जिससे कि आपको बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े..

2) सरकारी निवेश स्कीम को शामिल करें:- सरकार की ओर से रिटायरमेंट को ध्यान में रखते हुए नेशनल पेंशन प्लान (NPS) और पीपीएफ (PPF) जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं.. इनको भी आपको अपने रिटायरमेंट प्लान में शामिल करना चाहिए.. इसका फायदा यह है कि ये स्कीम्स आपको एक निश्चित रिटर्न जरूर देती है और इनमें पैसा डूबने का खतरा न के बराबर होने की वजह से आपका रिटायरमेंट सिक्योर रहता है..

3) फंड को बढ़ाए:- समय के साथ-साथ आय में बढ़ोतरी में होती है.. इस कारण आप अपने रिटायरमेंट फंड को समय के साथ-साथ बढ़ाते रहना चाहिए..

4) निश्चित निवेश करें:- किसी भी निवेश में अनुशासन के साथ इन्वेस्टमेंट करना बेहद जरूरी होता है.. इस कारण अपनी आय का एक निश्चित प्रतिशत जरूर रिटायरमेंट फंड के लिए रखना चाहिए.. उदाहरण के लिए अगर आपकी आय 20,000 रुपये है तो दो हजार रुपये रिटारयमेंट फंड में जमा करने चाहिए..

5) रिटायरमेंट फंड को रिव्यू करें:- हमेशा आपको अपने रिटायरमेंट फंड का रिव्यू करते रहना चाहिए.. इसका फायदा यह होता है कि आप ऐसे निवेश को बाहर कर सकते हैं तो कि अंडरपरफॉर्म कर रहा हो..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इस मौसम में बढ़ सकता है, UTI का खतरा

Voice of Panipat

व्यापारी के साथ मारपीट के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

हरियाणा में फिर से घुसा तेंदुआ, दहशत में लोग

Voice of Panipat