August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsWEATHER

पडाड़ों में लगातार बारिश होने के कारण इतने दिन के लिए रोकी गई केदारनाश यात्रा

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पहाड़ो में लगातार बारिश होने के कारण 14 अगस्त तक केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है.. रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी दी है..  केदारनाथ यात्रा को अगले तीन दिनों के लिए 14 अगस्त तक रोका गया है.. केदारनाथ आने वाले सभी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.. मौसम की चेतावनी को देखते हुए यात्रा करने से बचने को कहा गया है..

जिला प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां की गई हैं… राष्ट्रीय राजमार्गों के डेंजर जोनों में 24 घंटे जेसीबी और पोकलैंड मशीनें तैनात की गई हैं…  ताकि भूस्खलन या मार्ग बाधित होने की स्थिति में यातायात तुरंत बहाल किया जा सके… इसके साथ ही पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन टीमें पूरी तरह से सतर्क और अलर्ट मोड पर हैं. नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके.. प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति सामान्य होने तक यात्रा से बचें और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अधिकृत स्रोतों से ही संपर्क करें..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पेट्रोल डीजल के दाम छू रहे आसमान, प्रति लीटर के साथ बढ़ रहे दाम

Voice of Panipat

इन बैकों में मिल रहा है सबसे कम ब्याज दरों पर HOME LOAN

Voice of Panipat

जेजेपी के संगठन में विस्तार, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ में नियुक्त किए पदाधिकारी

Voice of Panipat