वॉयस ऑफ पानीपत(रिद्धी)-“लव यू पापा, मेरी टेंशन मत लेना, बाय-बाय।” ये शब्द एक बेटे के अपने पिता के लिए…ये मामला करनाल से सामने आ रहा है जिसमें एक 16 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है जब उसने फांसी का फंदा लगाया तो वो घर पर अकेला था…उसके माता पिता दोनो डयूटी पर थे।

रात को जब मां घर लौटीं तो बेटे का शव कमरे में लटका मिला.. मां ने बताया कि सुबह वह ठीक था, मैंने उसे खाना बनाकर दिया और ड्यूटी पर चली गई…. मां ने कहा कि मोबाइल की जांच से शायद सच सामने आए… देर रात को पिता भी गुरुग्राम से करनाल पहुंचे..कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें छात्र ने लिखा- लव यू पापा, मेरी टेंशन मत लेना, बाय-बाय।
पिता ने कहा पहले उसने फीस के नाम पर 20 हजार मांगे, फिर दो दिन बाद दोबारा 20 हजार रुपए मांगे…पिता ने कहा उन्हें नही पता की वह उन पैसों का क्या कर रहा था …आपको बता दे की पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि छात्र ऑनलाइन गेमिंग ऐप में पैसे लगाता था….आत्महत्या की वजह भी इसी से जुड़ी हो सकती है, हालांकि पुलिस जांच कर रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT