वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- भारत सरकार द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर से होनहार पुलिसकर्मियों को अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है.. इसी कड़ी में हरियाणा के पानीपत जिले के भी एक अधिकारी के नाम की घोषणा हुई है. गृह मंत्रालय की घोषणा के अनुसार गांव कारद जिला पानीपत के होनहार पुलिस अधिकारी जितेंद्र राणा के नाम की घोषणा की गई है.. जितेंद्र को सराहनीय सेवा हेतु राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पुलिस मेडल दिया जाएगा.. जितेंद्र के नाम की घोषणा के बाद से उनके गांव में खुशी का माहौल बन गया है.. प्रदेश के नाम भी यह अचीवमेंट जुड़ गई है..

जितेंद्र राणा 2005 में बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी है.. जो वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में बतौर उप महानिरीक्षक है.. जोकि इंदरा गाधी एयरपोर्ट दिल्ली में कार्यरत हैं.. उल्लेखनीय है कि जितेंद्र राणा को पहले भी 2014 में बिहार राज्य के जिला जमुई में बतौर पुलिस अधीक्षक नक्सलवाद पर काबू पाने हेतु महानिदेशक सीआरपीएफ द्वारा प्रशस्ति डिस्क दिया जा चुका है..
TEAM VOICE OF PANIPAT