8.6 C
Panipat
January 22, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest News

वैष्णों देवी मार्ग पर  लैंडस्लाईड से बडा हादसा 31 लोगों की मौ#त, कई लोग अब भी लापता

वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-जम्मू कश्मीर में हो रही लगातार बारिश ने तबाही मचा दी है…कटरा में माता के मार्ग  पर हुए भूस्खलन में कम से कम 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 से ज्यादा  लोग घायल है….प्रशासन का कहना हे की मरे हुए लोगों की शंख्या बढ़ सकती है और पता नहीं अब भी कितने लोग लापता है…आज इस घटना में लैंडस्लाईड ने कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम के मार्ग को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है…इसे पहले मंगलवार को भी इसी रास्ते पर एक और भूस्खलन हुआ था,जिसमें 7 लोगों की जान चली गइ थी लेकिन आज सुबह आंकड़ा बढ गया….पहाडों के ढहने से बडे-बडे पेडों के मलबे में दबने से बहुत नुकसान पहुंचा..आपको बता दे हादसा मंगलवार को दोपहर 3 बजे पुराने ट्रैक पर अर्धकुमारी मंदिर से कुछ दूर इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ था..

आपको बता दे जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है….जम्मू में कंई महत्वपूर्ण बुनियादे ढांचो को नुकसान पहुंचा..IMD के अनुसार कल से अब तक जम्मू में 250 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकि है….जिस कारण कईं जंगहो पर बाढ़ जैसे हालात हैं और घरों व खेतों में पानी भर गया है…अब प्रशासन ने इस इलाके में भारी बारिश के कारण से ओर हालात को देखते हुए वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी है। आपको बता दे नॉर्दर्न रेलवे ने भी आज जम्मू-कटरा से चलने वाली और वहां रुकने वाली 22 ट्रेनें को रद्द किया हैं, इसके अलावा 27 ट्रेनों को बिच में ही रोक दिया गया है….हालांकि, कटरा-श्रीनगर के बीच ट्रेन सर्विस जारी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब ट्रेन में आपकी मद्द करेंगी ये App

Voice of Panipat

1 जनवरी से बदल जाएंगे ये नियम, अभी पढ़िए जरुर

Voice of Panipat

पत्नी को बातों में उलझाकर पति पर चलाई गोली, बदमाश हुए फऱार, देखिए मामला.

Voice of Panipat