24.8 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

क्या आपका है SBI में अकाउंट ? तो इन सुविधाओं का जरूर उठाएं लाभ

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह) :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़े नेटवर्क वाला एक सरकारी बैंक है. SBI की शाखाएं देश भर के बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक में है. शाखाओं की संख्या के मामले में भी यह बैंक सबसे आगे है. इसलिए जाहिर सी बात है कि सबसे ज्यादा कस्टमर्स भी इसी बैंक से जुड़े हुए हैं. सरकारी बैंक होने के कारण कस्टमर्स के लिए SBI एक भरोसेमंद बैंक है. इसमें लगभग हर परिवार से किसी न किसी का बैंक अकाउंट तो होता ही है. SBI में मुख्य रूप से आपको 3 तीन तरह के सेविंग्स अकाउंट की सुविधा मिलती है. ये अकांउट खुलवाने के लिए बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं लेता है. साथ ही आपको इनमें कई सुविधाएं बिलकुल फ्री में मिलती है. आइए जानते हैं कि इन अकाउंट्स को खुलवाने पर आपको क्या क्या फायदे मिलते हैं.

SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, बेसिक सेविंग्स डिपॉजिट बैंक अकाउंट को हर कोई व्यक्ति केवाईसी के जरिए खुलवा सकता है. यह बैंक की सभी ब्रांचों पर उपलब्ध है. यह विशेष रूप से कम इनकम वाले लोगों के लिए है,  जो बिना मिनिमम बैलेंस मैंटेन किए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. वहीं इसमें पैसे जमा करने की कोई अधिकतम सीमा भी नहीं है. इसमें कस्टमर को बेसिक रूपे एटीएम-कम-डेबिट कार्ड जारी किया जाता है. हालांकि, इस अकाउंट में चेकबुक की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस बैंक अकाउंट को 18 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है. यह अकाउंट खुलवाने के लिए केवाईसी की बाध्यता नहीं रखी गई है. यानी यह अकाउंट उन लोगों के लिए है जिनके पास केवाईसी के लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं होते हैं. हालांकि, आप केवाईसी डॉक्यूमेंट सब्मिट करके बाद में भी इसे बेसिक सेविंग्स डिपॉजिट बैंक अकाउंट में बदल सकते हैं. इस अकाउंट में आपको ज्यादातर बेसिक सेविंग्स डिपॉजिट बैंक अकाउंट में मिलने वाली सुविधाएं ही मिलती है. लेकिन इसमें कुछ लिमिट्स तय की गई है. यह स्पेशलाइज्ड ब्रांचों के अलावा बैंक की सभी ब्रांचों में उपलब्ध है. इसमें अधिकतम बैलेंस की सीमा 50 हजार रुपये तय की गई है.  SBI का यह बैंक अकाउंट आपको मोबाइल बैंकिंग, SMS अलर्ट, इंटरनेट बैंकिंग, योनो, स्टैट बैंक एनीवेयर, SBI क्विक मिस्ड कॉल फैसिलिटी आदि सुविधाएं मुहैया कराता है. उसके बाद 10 चेक की कीमत 40 रुपये प्लस जीएसटी और 25 चेक की कीमत 75 रुपये प्लस जीएसटी रहती है. इसमें आपको एवरेज बैलेंस मैंटेन करने की जरूरत नहीं होती है. इस अकाउंट में अधिकतम बैलेंस की कोई सीमा नहीं है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गाड़ी में उठाकर ले गए पति को, पत्‍नी ने दर्ज कराया अपहरण का केस, सच सामने आया तो उड़े होश

Voice of Panipat

Asian में भारत को आज 3 मेडल, स्केटिंग में 2 ब्रान्ज मिले, टेबल-टेनिस में आया कांस्य

Voice of Panipat

शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट की फाइल बढ़ी आगे, पढिए खबर.

Voice of Panipat