वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में हिंसा प्रभावित जिलों में 3 घंटे के लिए आज इंटरनेट सेवाएं बहाल होंगी.. हरियाणा में 5 और 6 अगस्त को 32 हजार पदों को लेकर होने वाले CET एग्जाम के स्क्रीनिंग टेस्ट को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है.. इंटरनेट बंद होने के कारण अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही थी..
ADGP-CID की अनुशंसा पर CET स्क्रीनिंग टेस्ट (ग्रुप सी) के उम्मीदवारों के लिए 3 अगस्त को नूंह, फरीदाबाद, पलवल और अन्य जिलों में दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक ढील दी जाएगी। इंटरनेट सेवाएं केवल 4 घंटे की अवधि के लिए ही बहाल की जाएंगी..
सरकार की ओर से नूंह सहित अन्य हिंसा प्रभावित जिलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं.. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है.. देश शाम तक इस मामले में 3 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं.. एफआईआर की जांच के लिए 3 एसआईटी डीएसपी की अध्यक्षता में गठित की जा चुकी हैं.. 8 अन्य टीमों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर धरपकड़ की जा रही है.. घटनास्थल वाले क्षेत्रों में प्राइवेट व सरकारी CCTV फुटेज आदि के माध्यम से इन्वेस्टिगेशन की जा रही है..
TEAM VOICE OF PANIPAT