29.7 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWSSports

शूटिंग में भारत का कमाल जारी, पलक ने गोल्ड तो ईशा ने सिल्वर जीता

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- शूटिंग में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है..10 मीटर एयर पिस्टल महिला इवेंट मे पलक ने गोल्ड और ईशा सिंह ने सिल्वर अपने नाम किया.. इस दौरान पलक ने एशियन गेम्स में नया रिकॉर्ड भी बनाया.. पलक का स्कोर 242.1 का रहा. वहीं ईशा सिंह ने 239.7 का स्कोर करते हुए दूसरे नंबर की पोज़ीशन हासिल की और सिल्वर अपने नाम किया..इसेक अलावा पाकिस्तान तलत ने तीसरे नंबर पर रहेकर ब्रॉन्ज अपने खाते में डाला. तलत ने 218.2 का स्कोर किया..

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की 18 वर्षीय ईशा सिंह एशियन गेम्स में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दी हैं.. उन्होंने एशियाई खेलों में चौथा मेडल जीता.. इससे पहले वो गोल्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं.. 25 मीटर पिस्टल टीम के साथ ईशा गोल्ड पर कब्ज़ा किया था.. फिर उन्होंने 25 मीटर पिस्टल के सिंगल इवेंट में सिल्वर जीता था.. इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल और टीम इवेंट में पलक ने सिल्वर पर कब्ज़ा जमाया था.. दोनों ही इवेंट में वो सिल्वर जीतने में कामयाब रहीं.. इस तरह पलक ने एशियाई खेलों में चार मेडल्स अपने नाम कर लिए..

छठा दिन भारत के लिए अब तक काफी अच्छा गुज़रा है.. दिन की शुरुआत में ही भारत के खाते में 2 गोल्ड सहित कुल पांच मेडल्स आ चुके हैं. दोनों ही गोल्ड शूटिंग में आए हैं.. पहला गोल्ड मेन्स 50 मीटर रायफल टीम ने दिलाया. इसके बाद पलक ने 10 मीटर पिस्टल के सिंगल इवेंट में गोल्ड अपने नाम किया.. वहीं भारत के लिए आज का पहला मेडल भी शूटिंग में ही आया, जो ईशा, पलक और दिव्या की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में दिलाया.. यह सिल्वर मेडल था.. अब तक के पांच में से चार मेडल्स शूटिंग में ही आए हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अस्थमा की बिमारी से है परेशान तो, इन फूड्स को बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा

Voice of Panipat

भाजपा विधायक की पुत्रवधु की हुई मौत, नहाते समय लगा करंट, खुशियों के माहौल में घर में पसरा मातम

Voice of Panipat

आप पार्टी का वादा, हरियाणा में 24 घटें देंगे फ्री बिजली

Voice of Panipat