20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA के इन जिलों में घर घर पाइप से पहुंचेगी गैस, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):-हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों में सीएनजी एवं नागरिकों को उनके घरों में जल्द ही पीएनजी गैस सप्लाई मुहैया करवाने की योजना पर कार्य कर रही है। इसलिए गैस एजेंसियां क्षेत्र अनुसार लक्ष्य निर्धारित कर  संरचनात्मक ढांचा समयबद्ध तरीके से तैयार करें ताकि लोगों को वाणिज्यिक एवं घरेलू गैस कनेक्शन जल्द मुहैया करवाए जा सके। मुख्य सचिव आज यहां राज्य में सीएनजी, पीएनजी का संरचनात्मक ढांचा तैयार करने को लेकर अधिकारियों एवं गैस एजेंसियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गैस एजेंसियों की एनओसी संबंधी व अन्य आवश्यक समस्याओं के निवारण के लिए जल्द ही उद्योग विभाग द्वारा पोर्टल शुरू किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि इस पोर्टल पर जीएमडीए, सीईओ, जिला परिषद, पंचायतराज, स्थानीय शहरी निकाय, वन, लोक निर्माण विभाग आदि को जोड़ा जाएगा ताकि गैस एजेंसियों को एनओसी संबंधी सभी सुविधाएं ऑनलाईन मिल सकें। उन्होंने कहा कि गैस एजंेसियो के साथ जिला स्तर पर उद्योग विभाग के अधिकारी हर माह बैठकें आयोजित कर समीक्षा करेंगे और लोगों को जागरूक करने के लिए सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गैस एजेंसिया क्लस्टर बनाकर समयबद्व ढंग से पाईप लाईन डालने का कार्य पूरा करें ताकि सीएनजी स्टेशन बनाए जा सकें। इसके बाद घरेलू  पाइप लाइन और घरेलू कनेक्शन देने का कार्य भी जल्द ही पूरा किया जा सकेगा। मुख्य सचिव ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में नागरिकों को गैस सेवाएं सुलभ करवाने में एजेंसिया विशेष रूप से कार्य को प्राथमिकता प्रदान करें। इसके अलावा शेष राज्य में भी लक्ष्य निर्धारित कर कार्य को त्वरित गति प्रदान करे।

बैठक में पंचकूला, हिसार, अम्बाला, फरीदाबाद, गुरूग्राम, सोनीपत, फतेहाबाद, भिवानी, करनाल, बावल, धारूहेड़ा आदि स्थानों पर गैस लाईन बिछाने को लेकर आने वाली समस्याओं बारे विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से इन पर कार्यवाई करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में 362 सीएनजी स्टेशन चालू किए जा चुके हैं और कई शहरों में औद्योगिक कनेक्शन भी जारी किए जा चुके हैं। अम्बाला, भिवानी, चरखीदादरी, फतेहाबाद, महेन्द्रगढ, नुह, कुरूक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत, पलवल, सोनीपत, सिरसा, फरीदाबाद में घरेलू एवं औद्योगिक क्षेत्रों मंे गैस पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब हरियाणा में भी मिलेगी डीजल की डोर स्टेप डिलीवरी, पढ़िए

Voice of Panipat

सनौली रोड स्थित रिफाइंड ऑयल फैक्टरी में चोरी के मामले मे बड़ा खुलासा, सुपरवाईजर व ड्राईवर निकले चोर

Voice of Panipat

हरियाणा में बॉर्डर बंद करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, आज होगी सुनवाई

Voice of Panipat