September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में मां बेटे को लेकर प्रेमी संग हुई फरार, कपड़े खरीदने की बात कहकर निकली घर से

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत के इसराना में 28 साल की विवाहिता संदिग्ध हालात में लापता हो गई.. इतना ही नही महिला अपने साथ 15 महीने के बच्चे को भी ले गई.. कपड़े खरीदने की बात कहकर महिला बाजार गई थी.. लेकिन बाजार से वापिस नहीं लौटी..पति ने महिला की तलास हर जगह की लेकिन महिला का कहीं कुछ भी पता नहीं चला.. पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है

पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि वह इसराना का रहने वाला है.. वह फैक्ट्री में काम करता है.. वहीं पर एक उत्तर प्रदेश के बरेली शहर का लड़का भी फैक्ट्री में काम करता था.. हम दोनों की आपस में जान पहचान हुई.. तो हमने इसराना में किराए का कमरा ले लिया.. पीड़ित ने कहा कहा कि मैं बाद में फैक्ट्री से काम छोड़ दिया था और इसराना सब्जी मंडी में सब्जी का काम करने लग गया.. मेरी पत्नी को 27 साल की उम्र में एक बच्चा हुआ था.. हमने आपस में खूब खुशियां मनाई थी.. हम ठीक प्रकार से रह रहे थे.. चार दिन पहले जब मैं सब्जी मंडी से आया, तो मैंने दोनों को कमरे के अंदर पकड़ लिया.. इसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई और उसके लड़के ने मेरे साथ मारपीट भी की… इसके बाद उस लड़के के चाचा यहीं पर रहते हैं.. 25 दिसंबर को सुबह के समय मेरी पत्नी ने कहा कि बच्चा छोटा है, सर्दी के कपड़े लाने हैं। इसलिए पैसे दे जाना .. मैंने अपनी पत्नी को 500 दिए और सब्जी मंडी चला गया.. श्याम के समय मैं घर पहुंचा तो मुझे ताला लगा मिला.. पड़ोसियों से पूछा, तो उन्होंने बताया कि वह तो कपड़ा लेने के लिए मार्केट में गई है.. लेकिन लौटकर वापस नहीं आई..पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

राहुल की ट्रैक्टर रैली कल हरियाणा में करेगी प्रवेश, गृहमंत्री बोले-हुड़दंगियों को नहीं आने देंगे

Voice of Panipat

HARYANA के किसानों को 2 हजार रुपए मिलेंगे प्रति एकड़

Voice of Panipat

शैक्षणिक संस्थानों पर SDM ने की छापेमारी, लगा 5 हजार का जुर्माना, पढिए मामला

Voice of Panipat