वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत शहर की एक कॉलोनी से 17 साल की किशोरी को संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी भगा ले गया.. प्रेमी किशोरी को शादी के नियत से भगा ले गया.. जब परिजन लापता बेटी को तलाश रहे थे, तो उन्हें उस दौरान इन बातों का पता लगा.. उसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है..

चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली है.. हाल में वह बलजीत नगर में रहती है.. वह तीन बच्चों की मां है.. जिनमें सबसे बड़ी बेटी 17 साल की है.. वह 9 अप्रैल को दिन में घर से अचानक गायब हो गई थी.. काफी देर तक न दिखाई देने पर उसकी तलाश शुरू की गई.. पड़ोसियों से पूछा, रिश्तेदारों से बात की गई व आस-पास की सभी जगहों पर देखा, लेकिन वह नहीं मिली.. इसके बाद सार्वजनिक स्थानों व धार्मिक स्थानों पर उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई भेद नहीं लगा.. परिजनों को तलाशी के दौरान पता लगा कि उनकी बेटी को अभिषेक नाम का लड़का बहला-फुसला कर भगा ले गया है.. अभिषेक अक्सर घर के आस-पास घूमता रहता था.. आपको बता दे कि पीड़ित मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT