April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT में वैध ने युवक के पैर की तोड़ी हड्डी, केस दर्ज, पढिए क्या है पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा का है जहां पर स्थित एक वैध से नस के खिंचाव का इलाज करवाना युवक को जिंदगी भर का दर्द दे गया। वैध ने नस खिंचाव का इलाज करने के दौरान युवक के पैर की हड्‌डी तोड़ दी। बड़ी बात यह है कि युवक कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा वह पास हो गया था। उसका 24 दिसंबर को फिजीकल टेस्ट होना था।

अब आपको पूरे मामले के बारे में बताते हैं मामला मतलौड़ा का है जहां मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में सुमित कुमार(28) ने बताया कि वह गांव जभाला तहसील असंध जिला करनाल का रहने वाला है। वह बीए पास है। वह फिलहाल बेरोजगार है। उसका हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित टेस्ट क्लीयर हो गया था। जिसका फिजीकल टेस्ट 24 दिसंबर को होना है। फिजिकल की तैयारी करते वक्त उसके घुटने की नस में खिंचाव आ गया था। जिसके लिए वह अपने चाचा जोगिंद्र सिंह को 19 दिसंबर को ददलाना गांव के सोमबीर वैध के पास इलाज के लिए गया। जहां सोमबीर वैध को बताया कि घुटने में नस में खिंचाव आ गया था

पीडित ने बताया कि सोमवीर वैध ने बिना किसी फिजियोथैरेपी किए सुमित को सीधा लेटा दिया और टखना पकड़कर दाहिने घुटने के ऊपर अपने दोनों हाथों से पूरी ताकत से झटका मारा। झटका लगते ही दाहिने पैर के घुटने के ऊपर की फीमर हड्डी टूट गई। हड्‌डी टुटते ही वह दर्द से कहराने लगा। मौके पर एंबूलेंस बुलाई गई। एंबूलेंस से उसे करनाल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज हुआ। 21 दिसंबर की दोपहर बाद पुलिस ने उसके बयान लिए। फिलहाल पुलिस ने बयानों के आधार पर देर रात वैध के खिलाफ आईपीसी की धारा 338 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 3 IPS अधिकारी मिले कोरोना से संक्रमित

Voice of Panipat

बिजली चोरी के प्रति निगम दिखा रहा जागरूकता, पकड़े 166 बिजली चोरी के केस

Voice of Panipat

व्यापारी राजकुमार की हत्या की वारदात का पर्दाफाश, तीनो आरोपी 18 से 19 साल के

Voice of Panipat