वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है जहां एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करते हुए दूसरी कार को साइड से टक्कर मार दी.. जिससे उक्त कार एक ट्रक में जा भिड़ी.. कार में बैठे चार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए.. जोकि राहगिरो की मंदद से चारो को अस्पताल में भिजवाया गया.. जहां जेकअप कर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया..जबकि तीन को भर्ती कर लिया है.. मामले की शिकायत पीड़ितों ने पुलिस को दी.. पुलिस ने दी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..
समलाखा थाना पुलिस को दी शिकायत में योगेश ने बताया कि वह गांव खलीला पहलादपुर का रहने वाला है। 10 अगस्त को वह अपने जीजा अमित, फूफेरा भाई नीरज गांव हसनगढ़ जिला रोहतक, दोस्त परविंद्र निवासी गुमड़ सोनीपत के साथ कार में सवार होकर अपने गांव जा रहा था। गाड़ी नीरज चला रहा था। रात करीब साढ़े 11 बजे वे बुडशाम नदी वाला पुल के पास पहुंचे। यहां पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को ओवरटेक किया। जिससे उनकी कार साइड से आपस में टकरा गई। इसके बाद उनकी गाड़ी सामने चल रहे एक ट्रक में टकरा गई। हादसे में कार में सवार सभी को गंभीर चोट लगी। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, हादसे में घायल सभी लोग किसी तरह नजदीकी एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद नीरज को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीनों को वहां एडमिट कर लिया गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT