17.5 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में ग्राहक बनकर दुकान में घुसे 2 बदमाश फिर दुकानदार को ऐसे लूटा…

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर में कुटानी रोड के पास जागड़ा मार्किट में कपड़े की एक दुकान को दो बदमाश ग्रहक बनकर आये थे.. दुकान को लूटपाट कर फरार हो गए.. बदमाशों ने दुकानदार को उस वक्त दबोचा, जब वह रैक से शर्ट लेने के लिए  मुड़ा था.. बदमाश कैश, सामान समेत उसका पर्स लूट ले गए.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

दुकानदार ने बताया कि वह दलबीर नगर का रहने वाला रहने वाला है.. उसकी कुटानी रोड के नजदीक जांगड़ा मार्किट में रेडिमेट कपड़ों की दुकान है.. 29 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे 2 युवक बाइक पर सवार होकर उसकी दुकान पर आए..उन्होंने बाइक को दुकान के सामने गली में खड़ा किया.. इसके बाद दोनों उसकी दुकान में आए। जहां उन्होंने पेंट-शर्ट, टी-शर्ट, पायजामा व परफ्यूम आदि खरीदा.. इसके बाद फिर से शर्ट मांगी.. वह शर्ट देने लगा तो उन्होंने पीछे से उसे दबोच लिया.. उसके हाथ से सभी सामान और गल्ले से 5 हजार रुपए कैश समेत उसका पर्स उठा लिया..इसके बाद वे वहां से भाग गए..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन

Voice of Panipat

किसानो को मिलेगी बड़ी राहत, अब ड्रोन से करेगें खाद-दवा का छिड़काव

Voice of Panipat

 महाकुंभ में अचानक मची भगदड़, 14 लोगों की मौ# त की खबर 

Voice of Panipat