वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला.. तेज रफ्तार की वजह से महिला और उसमें 2 महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई.. जिसके बाद से महिला का पति काफी दुखी है.. उसका कहना है कि उसका तो पूरा परिवार ही उजड़ गया…हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर वहा से फरार हो गया.. पीड़ित पति ने मामले की सूचना इसराना पुलिस को दी..
पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि वह करीब 1 साल पहले ही पानीपत आया था..यहां गांव नौल्था की एक फैक्ट्री में काम करता है.. जिस फैक्ट्री में काम करता था.. उसी फैक्ट्री में परिवार सहित रहता था.. 9 जनवरी की शाम 6 बजे वह पत्नी के साथ दुकान से घरेलू सामान लेकर फैक्ट्री लौट रहा था.. पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी पत्नी और बेटियों को टक्कर मार दी.. टक्कर लगते ही पत्नी और दोनों बेटियां सड़क पर गिर गई.. इसके बाद ट्रक का टायर निशा (पत्नी) और गोद में 2 माह की बेटी के ऊपर से उतर गया..इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.. हादसे में उसकी 4 साल की बेटी को भी गंभीर चोट लगी है..उसे PGI में रेफर किया गया है.. हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर वहा से फरार हो गया..वह बाल-बाल बच गया.. फिलहाल आपको बता दे पति की दी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.. ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है..
TEAM VOICE OF PANIPAT