October 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationHaryanaLatest News

BREAKING-हरियाणा में अब चौथी से आठवीं तक के बच्चों को केवल देनी होंगी दो बार परिक्षा, सेट एग्जाम हुए बंद

वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-हरियाणा राजकीय अध्यापक कल्याण संघ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामबीर ककराना ने दी चौथी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को खुशखबरी, अब नही देने होंगे सेट एग्जाम । हरियाणा के स्कूलों में चौथी कक्षा से 8वीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अब केवल 2 बार ही परीक्षाएं देनी होंगी। हालांकि पहले विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र के दौरान सेट परीक्षा देनी होती थी, जो अब विद्यार्थियों को नहीं देनी होगी।बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा विद्यार्थियों की सेट परीक्षा ली जाती है। जो 20 अंक की होती है। इसमें प्रत्येक विषय की अलग-अलग 20-20 नंबर के पेपर होते हैं…अबकी बार 28 जुलाई से सेट परीक्षा होनी थी। विद्यार्थियों को साल में 3 बार सेट देना होता था, लेकिन अब पूरे शैक्षणिक सत्र के दौरान अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं ही देनी होंगी।

आपको बता दे की इस परीक्षा में समय भी काफी लगता है और विद्यार्थियों तथा अध्यापकों पर बोझ भी बढ़ता है,इसलिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने कक्षा चौथी से 8वीं तक के विद्यार्थियों की सेट परीक्षा नहीं करवाने के आदेश दिए हैं। यह बच्चों के लिए अच्छा कदम है। इससे बच्चों और अध्यापकों का समय बचेगा और विद्यार्थियों पर पड़ने वाला अनावश्यक बोझ भी कम होगा, क्योंकि साल में सेट की 3 बार परीक्षाएं होती थी। जिससे काफी समय सेट परीक्षाएं करवाने में ही चला जाता था। अब वो समय बच्चों को पढ़ने के लिए मिलेगा और अध्यापकों को पढ़ाने के लिए।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सांसद को की थी अश्लील वीडियो कॉल, अब 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

हथियारों की तस्करी करने आया था PANIPAT, पुलिस ने धर-दबोचा

Voice of Panipat

लाकडाउन की पालना न करने पर 7 गिरफ्तार, 136 के काटे बिना मास्क के चालान

Voice of Panipat