वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-आए दिन साइबर-क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे है ऐसे में बार-बार लोगो को सचेत भी किया जाता है फिर भी सातिर ठग कोई न कोई युक्ति लगाकर लोगो को ठग लेते है ऐसे में हरियाणा के जींद से एक खबर सामने आ रही है जिसमें साइबर ठग ने एक युवक को खुद को उसका रिश्तेदार बताकर 10 लाख रूपय ठग लिए।बागडू कलां निवासी बजरंग को फेसबुक पर उसकी पत्नी की मौसी के लड़के की आईडी से मैसेज मिला की वो लंदन में किसी इमरजेंसी में फंसा हुआ है और उसे पैसो की जरुरत है।

पुलिस को दी गई शिकायत में बजरंग ने बताया की वो झांसे में आ गया और उसने पैसे ट्रांसफर कर दिए और बजरंग ने बताया की उसका साला लंदन गया हुआ है….7 जुलाई को उसे संदेश मिला जिसमें लिखा हुआ था की उसका किसी के साथ झगड़ा हो गया और वो अब अस्पताल में भर्ती है। इसके लिए आरोपी ने 12 लाख रूपय मांगे और कहा था की 17 लाख और 9 लाख की स्लीप है जोकि दो दिन बाद उसके खाते में आ जाएंगे…. जब ठग ने उससे ओर पैसे मांगे तो, तब बजरंग ने अपनी पत्नी के मामा को फोन लगाया तब मामा ने बताया की उनका रिश्तेदार बिल्कुल ठिक है इसके बाद बजरंग को साइबर ठगि का एहसास हुआ जिसके बाद उसने साइबर सेल को सुचना दी.. पुलिस ने आज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
TEAM VOICE OF PANIPAT