34 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipatPanipat Crime

हरियाणा में बैंक मैनेजर ने लोन दिलाने के नाम पर किसान से की 8 लाख रूपए की ठगी

हरियाणा के एक बैंक मैनेजर ने भैंस खरीदने के लिए लोन दिलाने के नाम पर किसान से 8 लाख रुपए ठग लिए… किसान को जब धोखाधड़ी के बारे में पता चला तो उसने मैनेजर से आपने पैसे वापस मांगे तो वह गाली गलौज करने लगा… उसको जान से मारने की धमकी भी दी.. पीड़ित किसान ने जिसकी शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने किसान की शिकायत पर बैंक मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित किसान ने बताया कि उसे डेयरी खोलने के लिए 8 लाख की जरूरत थी.. उसने अपनी भूमि पर 8 लाख रुपए लोन लेने के लिए बैंक मैनेजर से आवेदन किया.. लोन होने पर 2 लाख रुपए पहली किस्त के रूप में मिले.. वे रुपए बैंक मैनेजर ने वापस ले लिया.. कहा कि 50 हजार रुपए पहले से लिए लोन में कटे, उसकी एनओसी के लिए एक लाख रुपए, नया लोन देने का 10 प्रतिशत कमीशन 80 हजार रुपए और 20 हजार रुपए भैंसों के बीमा के हैं.. किसान ने बैंक मैनेजर से कहा कि लोन देने में 10 प्रतिशत कमीशन नहीं होता और एनओसी देने के भी ज्यादा पैसे लिए हैं.. भैंस का बीमा भी 225 रुपए में होता है.. धोखाधड़ी से उसे 2 लाख रुपए ऐंठे गए हैं.. किसान सितंबर 2020 में पैसे वापस लेने गया तो बैंक मैनेजर ने उसे गालियां दीं, लेकिन पैसे नहीं दिए.. कहा कि वह जो भी लोन देते हैं, उसका कमीशन लेते हैं.. किसान का आरोप है कि उसने लोन की सारी किस्त मैनेजर को दी हैं.. लोन भरने के बाद भी अभी तक उसे न तो कोई रसीद मिली है और न ही एनओसी दी गई है.. मैनेजर ने किसान को धमकी भी दी कि यदि उसने कोई कानूनी कार्रवाई करवाने की कोशिश की तो सड़क हादसे में उसे मरवा देगा या किसी झूठे केस में फंसा देगा.. किसान का कहना है कि उसने हलका पटवारी के पास जाकर देखा तो उसकी जमाबंदी पर आठ लाख रुपए का लोन दर्ज है.. जबकि, उसे आठ लाख रुपए मिले ही नहीं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में CA की गाड़ी पर कूदा सांड, बाल- बाल बची जान

Voice of Panipat

सड़कों पर घूमते ये बेसहारा पशु, बन रहे हादसों का कारण, पढिए.

Voice of Panipat

Haryana के 14 जिलों में अपराध बढ़ा, 8 महीनों में 275 से अधिक मामले दर्ज

Voice of Panipat