26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCovid-19 UpdatedLatest News

गाजियाबाद में कोरोना से संक्रमण 3 मरीजों में गंभीर लक्षण सामने आए हैं जो डेल्टा प्लस वेरिएंट से मिलते जुलते हैं.

 वायस ऑफ पानीपत :- देश में एक तरफ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मामलों में कमी आ रही है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सभी आशंकित हैं. इस बीच गाजियाबाद में कोरोना से संक्रमण 3 मरीजों में गंभीर लक्षण सामने आए हैं जो डेल्टा प्लस वेरिएंट से मिलते जुलते हैं. तीनों मरीजों के सैंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर के पैदा होने को  लोग इस वेरिएंट को संभावित कारण भी मान रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के मामले कई राज्यों से सामने आने लगे हैं. डेल्टा प्लस वेरिएंट मरीज के फेफड़ों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है. 

बता दें कि शुक्रवार को  गाजियाबाद में रहने वाले 67 वर्षीय बुजुर्ग को संक्रमण की गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद आगे मरीज को संतोष अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मरीज की स्थिति फिलहाल गंभीर बताई गई है. आशंका जताई गई है कि वह व्यक्ति कोरोना डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित हो सकता है. बता दें कि प्रशासन ने तीनों मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले मे 3 आरोपी काबू

Voice of Panipat

HARYANA में आज अस्पतालों में OPD रहेगी बंद , इन मागों के चलते डॉक्टरों ने की हड़ताल

Voice of Panipat

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग जांच गिरोह का किया पर्दाफाश, 35 हजार समेत 3 सदस्य काबू

Voice of Panipat