20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

UPI Users के लिए जरूरी खबर इन दिनों बंद रहेंगी सेवाएं, नोट कर ले Date

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- भारत में हर दिन यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन होता है.. यूपीआई ने कैश के इस्तेमाल की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है और लेन-देन को बहुत आसान और सुरक्षित बना दिया है… हालांकि, इस महीने के दौरान दो दिन UPI सेवा बंद रहेगी, जिसके कारण लोग यूपीआई के माध्यम से लेनदेन नहीं कर सकेंगे.. HDFC Bank ने इस संबंध में अपने ग्राहकों को आवश्यक सूचना प्रदान की है…

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे नवंबर में दो दिन तक बैंक की UPI सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.. बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस की वजह से नवंबर में दो दिन एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस बंद रहेंगी.. एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 5 नवंबर और 23 नवंबर को यूपीआई के जरिए न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही पैसे प्राप्त कर पाएंगे..

एचडीएफसी बैंक ने कहा कि 5 नवंबर को 12.00 am से लेकर 02.00 am तक 2 घंटे के लिए और फिर 23 नवंबर को 12.00 am से लेकर 03.00 am तक 3 घंटे के लिए बैंक की यूपीआई सेवाएं बंद रहेंगी… बैंक ने कहा है कि इस दौरान एचडीएफसी बैंक के करेंट और सेविंग्स अकाउंट के साथ-साथ रुपे कार्ड पर भी किसी तरह के फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल यूपीआई ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएंगे.. इसके अलावा, जो दुकानदार एचडीएफसी बैंक के यूपीआई सर्विस से पेमेंट लेते हैं, वो भी इस दौरान पेमेंट नहीं ले पाएंगे..

अगर आप अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट से यूपीआई चलाते हैं तो आप एचडीएफसी बैंक मोबाइल ऐप, पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, मोबिक्विक जैसे यूपीआई के जरिए न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे.. कुल मिला-जुलाकर इस दौरान ऐसा कोई भी यूपीआई ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएगा, जो एचडीएफसी बैंक से जुड़ा हुआ है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पेरिस ओलंपिक में विनेश को मेडल मिलेगा या नहीं ? आज होगा फैसला

Voice of Panipat

घर पर अकेली थी छात्रा, थोड़ी देर बाद फंदे पर झूलता मिला शव, पिता ने बताई ये वजह

Voice of Panipat

PANIPAT में भ्रष्टाचार के मामले में SP ने होमगार्ड को किया बर्खास्त, ASI महिला हुई सस्पेंड

Voice of Panipat