वायस ऑफ पानपीत (शालू मौर्या):- माता वैष्णो देवी जाने वालों के बड़ी खबर सामने आई है.. मां वैष्णो के प्रति आस्था को देखते हुए कई चीजों पर बैन लगा दिया गया है.. मिली जानकारी के मुताबिक, सब-डिवीजन कटड़ा में मीट व शराब की बिक्री पर पहले से ही प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है जिसे हाल ही में जारी आदेश के तहत आगामी 2 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है…
आपको बता दें कि, माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए लाखों की संख्या भक्त पहुंचते हैं.. दरबार के लिए जाने वाले रास्ते पर तम्बाकू, सिगरेट, और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री, भंडारण, और खपत पर बैन लगाया गया है.. यह बैन कटरा से माता वैष्णो देवी भवन तक 12 किलोमीटर के दायरे में लागू है.. इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर सख्त जुर्माना और सजा का प्रावधान भी है…
बताया जा रहा है इन चीजों पर बैन लगाने का मकसद धार्मिक स्थल की पवित्रता और भक्तों की आस्था का ख्याल रखना है.. एस.डी.एम. कटड़ा पीयूष डोत्रा द्वारा जारी आदेश के तहत कटड़ा में मीट, शराब व अंडे की बिक्री, उपयोग सहित रखने पर लगा प्रतिबंध आगामी 2 महीने तक जारी रहेगा.. इसी के साथ ही कटड़ा-टिकरी रोड, कटड़ा-रियासी मार्ग पर 9 देवियों तक सहित जम्मू रोड पर सड़क के दोनों ओर 200 मीटर के भीतर यह प्रतिबंध लागू रहेगा.. जबकि पैंथल-दोमेल सड़क पर सड़क के दोनों ओर 100 मीटर के दायरे में यह प्रतिबंध लागू रहेगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT