October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest News

पंजाब में भारी बारिश और बाढ़: नदियां उफान पर, करतारपुर कॉरिडोर प्रभावित

वायस ऑफ पानीपत(रिद्धी)-अब जम्मू के बाद पंजाब में लगातार बारिश ने तबाही मचा दी है…नदियां उफान पर हैं,बांधों से पानी छोड़ने के कारण बुधवार को पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का में बाढ़ आ गई है… आपको बता दे गुरदासपुर के दबुरी स्थित नवोदय विद्यालय में 400 से ज्यादा स्टूडेंट्स और टीचर्स बाढ़ में फंस गए हैं,स्कूल के ग्राउंड फ्लोर पर 5 फीट पानी भर गया है। बच्चों को फर्स्ट फ्लोर पर रखा गया है…

रावी नदी में उफान के कारण करतारपुर कॉरिडोर में 7 फीट तक पानी भर गया है, जिससे पाकिस्तान में स्थित श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा भी डूब गया है। करतारपुर कॉरिडोर 4.7 किलोमीटर लंबा रास्ता है, जो भारत के डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारे से जोड़ता है। इस कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर 2019 को हुआ था। बाढ़ के कारण इस धार्मिक स्थल पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।

हालांकि स्टूडेंट्स और टीचर्स को निकालने के लिए NDRF और सेना की टीमें भेजी गई हैं…राज्य में भारी बारिश के चलते सभी स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं….दूसरी तरफ, पंजाब के पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स में सेना ने बाढ़ के पानी से घिरी एक जर्जर बिल्डिंग से 22 CRPF जवानों और 3 नागरिकों का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया…रेस्क्यू के लिए सेना का हेलिकॉप्टर जर्जर बिल्डिंग की छत पर उतरा था,छत से उड़ान भरने के बाद ही बिल्डिंग का अगला हिस्सा पानी में समा गया,इसके बाद भी सेना ने जर्जर बिल्डिंग की छत पर फंसे सभी लोगों को बचाया भारतीय सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो X पर शेयर किया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- काम से घर लौट रहा था युवक, पीछे से आई तेज रफ्तार कार, उसके बाद

Voice of Panipat

चौटाला परिवार को एकजुट करने के लिए प्रकाश सिंह बादल से मिली खाप पंचायत

Voice of Panipat

अफगनिस्तान में रोजाना मुश्किलों से जूझती हैं महिलाएं, जानें बीते 20 सालों में वहां कैसे रहे उनके हालात

Voice of Panipat