35.3 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

निगम चुनाव को निष्पक्ष करवाने के लिए पहुंचे आईजी पानीपत, दिए निर्देश

पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल कुलदीप यादव आईपीएस अपने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पानीपत पहुंचे। उनके आगमन पर पानीपत SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने पौधा देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स, डीएसपी राजबीर सिंह, डीएसपी नरेंद्र सिंह व डीएसपी सुरेश कुमार सैनी भी बैठक में मौजूद रहें।

*निगम चुनाव की तैयारियों का लिया फिडबैक*
पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल कुलदीप यादव ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस के साथ अधिकारियों की बैठक लेकर निगम चुनाव के दौरान किये जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली और समीक्षा उपरांत जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाना पुलिस की नैतिक जिम्मेदारी है। पुलिस अधिकारियों को चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न कराने के लिए समय रहते सारी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए।

*जिले में अपराध की स्थिति की समीक्षा की*
पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल कुलदीप यादव ने बैठक के दौरान जिले में अपराध की स्थिति की गहन समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लंबित मामलों को जल्द निपटाने अपराध पर सख्ती से अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया। और पुलिस अधिकारियों को सर्तक रहने और जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को सक्रिय रहकर अपराधियों पर लगाम कसनी होगी, ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे।

*नशा तस्करों पर और प्रभावी तरिके से कार्रवाई करे*
पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल कुलदीप यादव ने कहा कि नशा तस्करी पर और अधिक प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जाए। इसमे आमजन का भी सहयोग लिया जाए। नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए नशा तस्कर को काबू करने के साथ सप्लायर को भी काबू करें। इसके साथ ही नशा तस्करों द्वारा नशे की काली कमाई से अर्जित की अवैध संपत्ति को चिन्हित कर अटेच करने की प्रक्रिया अमल में लेकर आए। SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक कुलदीप यादव को आश्वस्त किया की निगम चुनाव को जिला पुलिस द्वारा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में सपन्न कराया जाएगा। इस संबंध में उनके द्वारा जिला के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष रूप से दिशा निदेश दिए है। जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। उन्होंने इस दौरान जिला पुलिस द्वारा निगम चुनाव के संबंध में की गई सुरक्षा संबंधि तैयारियों बारे बारिकी से अवगत कराया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

BSNL ने जारी किया 84 दिनों वाला सस्ता प्लान, मिलेगा इतने GB DATA

Voice of Panipat

हरियाणा में BJP प्रवक्ताओं और पैनलिस्ट की सूची, देखिए लिस्ट

Voice of Panipat

30 सितंबर तक निपटा लें ये काम, नहीं तो रद्द हो सकता है आपका PAN कार्ड

Voice of Panipat