17.5 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

सदन में नोट लेकर दिया वोट या भाषण, तो चलेगा मुकदमा

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- वोट के बदले नोट के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है.. बेंच ने 26 साल पुराने अपने पिछले फैसले को पलट दिया है.. सीजेआई ने सांसदों को राहत देने पर असहमति जाहिर की है 7 जजों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति  से यह फैसला सुनाया है.. अब अगर सांसद पैसे लेकर सदन में भाषण या वोट देते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा.. सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 105 का हवाला दिया है.. कोर्ट ने कहा किसी को घूसखोरी की कोई छूट नहीं दी है.. रिश्वत लेकर वोट देने पर अभियोजन को छूट नहीं दी जाएगी..

*कोर्ट के पिछले फैसले को खारिज किया*

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा,”हम पीवी नरसिम्हा मामले में फैसले से असहमत हैं। वहीं, कोर्ट के पिछले फैसले को खारिज किया जा रहा है। ‘पीवी नरसिम्हा राव बनाम सीबीआई मामले’ में पिछले 25 साल यानी 1998 में सदन में ‘वोट के बदले नोट’ मामले में सांसदों को मुकदमे से छूट की बात कही थी।..

 *कोर्ट ने अनुच्छेद 105 का किया है जिक्र*

बहुमत के फैसले में पांच जजों की पीठ ने तब पाया कि सांसदों को अनुच्छेद 105 (2) और 194(2) के तहत सदन के अंदर दिए गए किसी भी भाषण और वोट के बदले आपराधिक मुकदमे से छूट है। अनुच्छेद 105 और 194 संसद और विधानसभाओं में सांसदों और विधायकों की शक्तियों और विशेषाधिकारों से संबंधित हैं..

*रिश्वतखोरी भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा कोर्ट*

सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि विधायकों द्वारा भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी भारतीय संसदीय लोकतंत्र की कार्यप्रणाली को नष्ट कर देती है.. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर वकील अश्विनी उपाध्याय ने कहा आज सुप्रीम कोर्ट की सात जजों की संविधान पीठ ने कहा कि अगर कोई सांसद राज्यसभा चुनाव में सवाल पुछने या वोट देने के लिए फैसला लेता है.तो वे अभियोजन से छूट का दावा नहीं कर सकते। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वोट देने के लिए पैसे लेना या प्रश्न पूछना भारतीय संसदीय लोकतंत्र की कार्यप्रणाली को नष्ट कर देगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में CID में बड़े स्तर पर ट्रांसफर, 21 इंस्पेक्टर के साथ एक SI की जिम्मेदारी बदली, ADGP ने जारी की LIST

Voice of Panipat

केंद्र ने राज्यों से कहा- टीके की 1% से कम बर्बादी की उम्मीद गलत नहीं

Voice of Panipat

दर्दनाक हादसा- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर.

Voice of Panipat