17.3 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

क्या आप कमर के दर्द से परेशान है, तो जानें कैसे रख सकते है अपना स्पाइन का ख्याल

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- वर्ल्ड स्पाइन डे हर साल 16 अक्टूबर को मनाया जाता है.. इसे मानने का उद्देश्य लोगों में स्पाइन के दर्द और डिसएबिलिटी के बारे में जागरूकता फैलाना है.. इस साल वर्ल्ड स्पाइन डे की थीम “मूव योर स्पाइन” है.. इस थीम की मदद से लोगों को एक्टिव रहने और अपनी स्पाइन का ख्याल रखने के लिए जागरूक करने की कोशिश की जा रही है.. स्पाइन को हेल्दी रखने के लिए एक्टिव रहना जरूरी है.. हर व्यक्ति को एक्टिव लाइफस्टाइल अपनानी चाहिए जिससे आप अपनी स्पाइन को हेल्दी रख सकें..आइए जानते हैं कैसे रख सकते हैं आप अपनी स्पाइन का ख्याल..

भारी वजन सावधानी से उठाएं:- वजन उठाते वक्त अपनी कमर पर ज्यादा जोर न पड़ने दें। इससे कमर में मोच और स्पाइन इंजरी की समस्या हो सकती है..

हेल्दी डाइट:- हेल्दी डाइट से आपको सभी जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं.. आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर खाना खाएं.. होल ग्रेन और फाइबर युक्त खाने से आपका वजन नहीं बढ़ेगा..मजबूत हड्डियां, हेल्दी वजन ये सभी स्पाइन को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है..

एक्सरसाइज:- एक्टिव रहने के लिए एक्सरसाइज, योगा, स्विमिंग और वॉकिंग को अपनी डेली एक्टिविटी में शामिल कर सकते हैं। इससे आपकी स्पाइन हेल्दी रहती है.. मसल और कोर को मजबूत करने वाली एक्सरसाइज करने से आपकी स्पाइन को मजबूती देने वाली मांसपेशियों को मजबूती मिलती है और स्पाइनल पेन की संभावना भी कम होती है..

बॉडी पोस्चर:- आप कैसे बैठते हैं, कैसे खड़े होते हैं, कैसे चलते हैं यह सब आपके बॉडी पोस्चर का हिस्सा होते हैं.. खराब पोस्चर से आपकी स्पाइन पर स्ट्रेन आता है। इस वजह से स्पाइनल पेन हो सकता है.. इसलिए हमेशा पीठ सीधी करके बैठें या खड़े होते समय भी अपनी पीठ को झुकाकर खड़े न हों..

वजन कम करें:- वजन ज्यादा होने के कारण स्पाइन पर काफी स्ट्रेन आता है.. इसके कारण स्पाइन में दर्द या स्पाइन की अन्य समस्या भी हो सकती है.. इसलिए हेल्दी वजन होना बहुत जरूरी होता है.. इसलिए आप एक्सरसाइज और डाइट का ख्याल रख, अपना वजन कम कर सकते हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

क्लैट एग्जाम रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक, बिना देरी करें अप्लाई

Voice of Panipat

पानीपत जिला में डॉयल 112 पर ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए SP शशांक कुमार सावन की अध्यक्षता में गठित कमेंटी द्वारा अभ्यर्थियों का लिया गया इंटरव्यू

Voice of Panipat

पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर 3 दुकानों के टूटे ताले, CCTV में कैद संदिग्ध

Voice of Panipat