April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Gold और Silver खरीदने का कर रहे है प्लेन, तो ये खबर आपके लिए

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- सोने और चांदी की कीमत में सोमवार को बढ़त देखने को मिली है.. 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का रेट 220 रुपये बढ़कर 58,200 रुपये हो गया है.. पहले ये 57,980 रुपये प्रति 10 ग्राम था.. वहीं, 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना 53,350 रुपये में बिक रहा है.. चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 72,600 रुपये प्रति किलो हो गई है..

*दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में सोने की कीमत*

दिल्ली:- 24 कैरेट 58,350 रुपये; 22 कैरेट 53,500 रुपये

कोलकाता:- 24 कैरेट 58,200 रुपये; 22 कैरेट 53,350 रुपये

चेन्नई:- 24 कैरेट 58,530 रुपये; 22 कैरेट 53,650 रुपये

मुंबई:- 24 कैरेट 58,200 रुपये; 22 कैरेट 53,350 रुपये

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.. इसके पीछे की बड़ी वजह हमास का इजराइल पर हमला माना जा रहा है.. सोना 1.03 प्रतिशत बढ़कर 1,864.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 21.77 प्रति औंस पर काम कर रहा है..

वायदा बाजार में सोने की कीमत 581 रुपये बढ़कर 57,452 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिसंबर डिलीवरी के कॉन्ट्रैक्ट में बनी हुई है..एमसीएक्स के डेटा के मुताबिक, सोने में आज 15,334 लॉट्स का कारोबार हुआ है.. वहीं, वायदा में नई पॉजीशन का जुड़ना सोने की कीमत में तेजी की वजह है.. वायदा बाजार में चांदी की कीमत 479 रुपये बढ़कर 68,649 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ है..एमसीएक्स पर आज दिसंबर डिलीवरी के कॉन्ट्रैक्ट्स में 26,573 लॉट्स का कारोबार हुआ है.. वहीं, वायदा में नई पॉजीशन का जुड़ना सोने की कीमत में तेजी की वजह है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लखीमपुर मे मारे गए लोगो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, ऐसे हुई मौत

Voice of Panipat

PANIPAT मे बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 5 बाइक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

जानना चाहते है आधार कार्ड से कितने नंबर है लिंक, पढ़िए ये खबर

Voice of Panipat