वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- सोने-चांदी के दाम में आज यानी 13 मई को बढ़त रही.. मीडिया में छपी खबरों के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹1,268 बढ़कर ₹94,344 पर पहुंच गया है.. कल सोने की कीमत ₹93,076 प्रति 10 ग्राम थी.. वहीं, चांदी का भाव ₹1,094 बढ़कर ₹96,820 हो गया है.. इससे पहले चांदी का भाव ₹95,726 प्रति किलो था.. इससे पहले सोने ने 21 अप्रैल को ₹99,100 और 28 मार्च को चांदी ने ₹1,00,934 का ऑल टाइम हाई बनाया था..

TEAM VOICE OF PANIPAT