वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सोने- चांदी की कीमत आज यानी 17 मार्च को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है..मीडिया में छपी खबरो के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹1,048 बढ़कर ₹87,891 हो गया है.. इससे पहले गोल्ड ने 13 मार्च को ₹86,843 का हाई बनाया था… वहीं, एक किलो चांदी आज ₹1,363 महंगी होकर ₹99,685 प्रति किलो पर पहुंच गई है.. बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी का भाव ₹98,322 रुपए प्रति किलो था.. चांदी ने इससे पहले 23 अक्टूबर 2024 को ₹99,151 प्रति किलो का हाई बनाया था..

TEAM VOIC OF PANIPAT