January 22, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

अगर आप भी करने जा रहे है ट्रेन में सफर, जरुर पढ़ लें ये खबर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- समर रश के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई थी.. जो जुलाई तक चलनी थीं.. यात्रियों ने इन ट्रेनों में टिकटें भी बुक करवा ली थीं.. लेकिन अब रेलवे ने 16 जून को इन स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला ले लिया है.. रेलवे ने जिन यात्रियों ने टिकट बुक किए थे, उन्हें एसएमएस के जरिए जानकारी भेज दी गई है… ये स्पेशल ट्रेनें बठिंडा से बनारस, चंडीगढ़ से लखनऊ, आनंद विहार से अयोध्या और राजगीर रूट पर अप-डाउन चल रही थीं.. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है… क्योंकि गर्मी की छुट्टियों के चलते पहले से ही रेगुलर ट्रेनों में भारी वेटिंग चल रही है..

*ये स्पेशल ट्रेने चलाई गई थी*

पंजाब के बठिंड़ा से वाराणसी तक 21 मई से 10 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन नंबर 04519-20 चलाने का रेलवे ने फैसला लिया था… इस रूट पर यात्रियों को वेटिंग टिकट ही मिल पा रही थी, इसलिए यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन अप और दो दिन डाउन में चलनी थी…. इस ट्रेन का यात्रियों ने अब तक फायदा भी उठाया, लेकिन 16 जून को ट्रेन रद्द करने का फरमान जारी हो गया… इसी तरह चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए भी स्पेशल ट्रेन नंबर 4209-10 चलाई गई… इस ट्रेन में अंबाला से भी यात्रियों ने टिकट बुक कराई थी और अन्य स्टेशनों से भी…. यह ट्रेन भी दस जुलाई तक चलनी थी, जिसे 19 जून से रद्द कर दिया गया है… इसी तरह आनंद विहार से अयोध्या तक स्पेशल ट्रेन नंबर 04213-14 को 11 जुलाई तक चलाया जाना था और दूसरी 04070-69 को भी 11 जुलाई तक चलाया जाना था… इनको भी 17 जून से रद्द कर दिया गया है… पंजाब से उत्तर प्रदेश या फिर आनंद विहार से अयोध्या के बीच समर सीजन में ही नहीं बल्कि वैसे भी इन रूटों पर मारामारी रहती है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के पुलिस थानों में गृह मंत्री का औचक निरीक्षण, बड़े पुलिस अधिकारियों की लेगें क्लास

Voice of Panipat

सोना-चांदी खरीदने की कर रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए

Voice of Panipat

पानीपत के गार्डन मे हो रही थी शादी, बाहर खड़ी कार से चोरो ने चुरा लिए 20 लाख के गहने

Voice of Panipat