वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):-बढ़ी ठड़ और कोहरे को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है आपको बता दे कि हरियाणा से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने बड़ा कदम उठाया है… भारी भीड़ और यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने हरियाणा और राजस्थान से गुजरने वाली 52 मुख्य ट्रेनों में 135 अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया है… इनमें स्लीपर, जनरल, एसी और चेयरकार श्रेणी के कोच शामिल हैं… उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, यात्रियों को लंबी वेटिंग से राहत देने के लिए यह अस्थायी बढ़ोतरी जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी… डिब्बों में बढ़ोतरी वाली ट्रेनों में रेवाड़ी-फुलेरा व हिसार-जयपुर और अंबाला-गंगानगर ट्रेन भी शामिल हैं…

दिल्ली-उदयपुर रूट: दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी (20473/74) में 2 द्वितीय शयन यान (स्लीपर) कोच बढ़ाए गए हैं।
अजमेर-अमृतसर: अजमेर-अमृतसर-अजमेर (19613/12) में 1 स्लीपर कोच जोड़ा गया है।
जोधपुर-वाराणसी: (14854/53) सहित वाराणसी सिटी जाने वाली तीनों जोड़ी ट्रेनों में 1-1 थर्ड एसी कोच की बढ़ोतरी की गई है।
बीकानेर-कोलकाता: (12495/96) में 1 थर्ड एसी और 1 स्लीपर कोच बढ़ाया गया है।
जयपुर-दिल्ली डबल डेकर: (12985/86) में 1 वातानुकूलित कुर्सीयान (AC Chair Car) बढ़ाया गया है।

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
अस्थायी व्यवस्था: यह बढ़ोतरी अस्थाई तौर पर केवल जनवरी और कुछ ट्रेनों के लिए फरवरी की शुरुआत तक की गई है…
टिकट बुकिंग: यात्री बढ़े हुए कोचों के अनुसार अपनी सीट या बर्थ की बुकिंग आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट या रिजर्वेशन काउंटर से कर सकते हैं…
TEAM VOICE OF PANIPAT

