वॉयस ऑफ पानीपत ( जिया)-गुरुग्राम पुलिस को राधिका यादव का iPhone बरामद हो गया है, जो अब इस केस का सबसे महत्वपुर्ण पहलू बन गया है। पुलिस को उम्मीद है कि इस फोन से कई छुपे हुए राज़ सामने आ सकते हैं। राधिका का iPhone हरियाणा सरकार के DITECH विभाग को भेजा गया है ताकि उसे अनलॉक कर पूरा डेटा रिट्रीव किया जा सके।फोन में मौजूद डिलीट किया गया डेटा भी रिकवर करने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या से पहले राधिका किस-किस से बात कर रही थी, और क्या कोई डिजिटल सबूत हैं जो हत्या की वजह को स्पष्ट कर सकें। राधिका की एक दोस्त ने दावा किया कि हत्या पूरी तरह से प्लान की गई थी, और राधिका मानसिक रूप से टूट चुकी थी। पुलिस अब राधिका की सोशल मीडिया प्रोफाइल्स और इंस्टाग्राम एक्टिविटी की भी जांच करेगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT