26.8 C
Panipat
August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

राधिका का फोन करेगा,अब कई नए खुलासे  

वॉयस ऑफ पानीपत ( जिया)-गुरुग्राम पुलिस को राधिका यादव का iPhone बरामद हो गया है, जो अब इस केस का सबसे महत्वपुर्ण पहलू बन गया है। पुलिस को उम्मीद है कि इस फोन से कई छुपे हुए राज़ सामने आ सकते हैं। राधिका का iPhone हरियाणा सरकार के DITECH विभाग को भेजा गया है ताकि उसे अनलॉक कर पूरा डेटा रिट्रीव किया जा सके।फोन में मौजूद डिलीट किया गया डेटा भी रिकवर करने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या से पहले राधिका किस-किस से बात कर रही थी, और क्या कोई डिजिटल सबूत हैं जो हत्या की वजह को स्पष्ट कर सकें। राधिका की एक दोस्त ने दावा किया कि हत्या पूरी तरह से प्लान की गई थी, और राधिका मानसिक रूप से टूट चुकी थी। पुलिस अब राधिका की सोशल मीडिया प्रोफाइल्स और इंस्टाग्राम एक्टिविटी की भी जांच करेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- UG में दाखिले के लिए फिर खुला पोर्टल

Voice of Panipat

पड़ोसी ही निकला 7 वर्षीय बच्ची का हत्यारा, पूछताछ में हुआ खुलासा

Voice of Panipat

अवैध कॉलोनियां नहीं होने दी जाएंगी विकसित, अनाधिकृत रूप से राजस्व रास्तों पर किए गए कब्जों को जाएगा हटाया- डीसी

Voice of Panipat