23.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesPanipat Crime

पत्नी और प्रेमी के बीच पति बन रहा था रोड़ा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश, पत्नी को पानीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने रिसालू रोड पर हैंड फैब फैक्टरी के सामने ई रिक्शा चालक की हत्या मामले में आरोपी पत्नी को नलवा कॉलोनी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी पत्नी पिंकी ने प्रेमी दीपक से पति रविन की हत्या कराने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया SP लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने हत्या की उक्त वारदात का महज 48 घंटे में फर्दाफास कर आरोपी दीपक निवासी रिशपुर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था उसका मृतक रविन की पत्नी पिंकी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविन शराब पीकर हर रोज पिंकी के साथ मारपीट करता था। वह दोनों रिलेशनसिप में रहना चाहते थे। पति रविन दोनों के बीच बाधा बन रहा था। बीच से हटाने के लिए दोनों ने रविन की हत्या की साजिश रची। पिंकी ने हत्या के लिए उसको एक चाकू दिया। साजिश के तहत 27 नवम्बर को देर शाम आरोपी दीपक ने रविन को फोन कर शराब पार्टी देने की बात कहकर रिसालू रोड पर हैंड फैब फैक्टरी के सामने खाली जगह में बुलाया। आरोपी दीपक अंग्रेजी शराब का अध्धा साथ लेकर आया था। रविन ई रिक्शा लेकर वहा पहुंचा दोनों नीचे बैठकर शराब पीने लगे। आरोपी दीपक ने खुद कम शराब पी और रविन को ज्यादा पिलाई। रविन को नशा होने पर आरोपी दीपक ने चाकू निकालकर रविन की गर्दन पर तीन चार वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को वही छोड़कर फरार हो गया। और पिंकी को फोन कर हत्या करने की सूचना दी। पिंकी ने कहा वह अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाएगी ताकि उन दोनों पर किसी को शक न हो। प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दीपक को शनिवार को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था। रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर वारदात में शामिल मृतक की पत्नी आरोपी पिंकी को रविवार को नलवा कॉलोनी से गिरफ्तार किया। आरोपी दीपक के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर आरोपी दीपक की रिमांड अवधी पूरी होने पर उसके साथ आरोपी पिंकी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। 

*यह है मामला*
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में पिंकी पत्नी रवीन चौधरी निवासी खगरीया बिहार हाल नलवा कॉलोनी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके पति के पास खुद की ई रिक्शा है। पति रवीन ई-रिक्शा को शहर में सवारियों में चलाता है। 27 नवम्बर को सुबह रवीन ई रिक्शा लेकर काम पर गया था। देर शाम तक रवीन वापिस घर नही लौटा तो वह पड़ोसी मोनू के पास गई और उसको रवीन के न लौटने बारे बताया।
मोनू ने उसको बताया रवीन का उसके पास फोन आया था और बोल रहा था कि हैंड फैब फैक्टरी के पास उसके दोस्त की बाइक की चाबी गुम हो गई है जो मिल नही रही। सुबह तक भी घर नही आया तो वह मोनू के साथ पति की तलाश में रिसालू रोड पर कृष्णा गार्डन के पास पहुंची। जहा हैंड फैब फैक्टरी के सामने खाली जगह में रवीन की ई रिक्शा खड़ी दिखाई दी। ई रिक्शा के पास जाकर देखा पति रवीन जमीन पर पड़ा था और गला कटा हुआ था। उसके पास काफी मात्रा में खून पड़ा था। अज्ञात युवक ने तेजधार हथियार से उसके पति रवीन की गला रेतकर हत्या की है। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में पिंकी की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दुष्कर्म पीडिता ने पुलिस के आगे रखी ये मांग, या तो आरोपित से कराएं शादी, नहीं तो..

Voice of Panipat

आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने किया पौधरोपण 

Voice of Panipat

2 सीनियर छात्रा कर रही थी युवती के साथ अश्लील रैगिंग, MBBS छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास

Voice of Panipat