वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- थाना किला पुलिस की टीम ने मस्ताना चौक पर घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को शनिवार देर साय गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान तरूण पुत्र लालचंद निवासी मस्ताना चौक पानीपत के रूप में हुई। थाना किला प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम शनिवार को गश्त के दौरान सनौली रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक माता चौक के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौक पर दंबिस देकर आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपनी पहचान तरूण पुत्र लालचंद निवासी मस्ताना चौक पानीपत के रूप में बताते हुए बीती 28 फरवरी की रात मस्ताना चौक के पास एक घर से 20 हजार रूपए चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना किला में भूपिन्द्र निवासी मस्ताना चौक पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ उसने अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने एक दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जे से चोरी की नगदी में से बची 5500 रूपए की नगदी बरामद कर गहनता से पूछताछ करने के बाद आरोपी तरूण को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
थाना किला में भूपिन्द्र पुत्र सरदार बलवंत सिंह निवासी मस्ताना चौक पानीपत ने शिकायत देकर बताया था कि 28 फरवरी की रात वह घर का दरवाजा बंद करके सो गया था। सुबह उठकर देखा पेंट की जेब में रखे 20 हजार रूपए नही मिले। सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर घर से एक अज्ञात युवक सिर पर केप व मुहं पर रूमाल बाते हुए जाता दिखा। उक्त अज्ञात चोर घर से नगदी चोरी कर ले गया। भूपिन्द्र की शिकायत पर थाना किला में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT