October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

Panipat Breaking: गृहमंत्री अनिल विज ने SP को CIA-2 के इंस्पेक्टर समेत 8 को सस्पेंड करने के दिए निर्देश, मचा हड़कंप

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता) :- हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पानीपत पुलिस के लिए बड़ा आदेश जारी किया है। गृहमंत्री अनिल विज ने पानीपत एसपी शशांक कुमार सावन को निर्देश दिए है जिले की सीआईए-टू को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए। सीआईए टू में प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह समेत राजेश, सुमित, सुभाषचंद्र, जयवीर राणा और तीन अन्य पुलिसकर्मी शामिल है। मंत्री के इन आदेशों के बाद पानीपत पुलिस में हड़कंप मच गया है। अनिल विज का इस मामले मे बयान भी सामने आया है|

दरअसल पानीपत के उद्यमी राजकुमार आहूजा पुत्र हीरा लाल ने बताया था कि वह 8 नवंबर को वकील से मिलने के लिए कोर्ट में आया था। कोर्ट से निकलते हुए सीआईए टू ने उनका अपहरण कर लिया। इसमें 6 पुलिस कर्मचारी शामिल थे। अपहरण करके उन्हें सीआईए टू कार्यालय में लाया गया। यहां उनकी बुरी तरह से पिटाई की गई। उन्हें दो दिन तक प्रताड़ित किया गया। उससे पुलिस कर्मचारियों ने 25 लाख रुपए की मांग की। उद्यमी ने बताया कि परिवार के लोगों ने काफी परेशानी उठाकर लोगों से पैसे उधार लिए और तब 25 लाख रुपए की रकम पुलिस को दी। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वह पुलिस हिरासत से बाहर आकर मामले की शिकायत को लेकर कई पुलिस अधिकारियों से मिले, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने अपना मेडिकल कराया, कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई व कॉल रिकॉर्डिंग भी एसीजेएम को दी।

वही 6 नवंबर को बिहार के रहने वाले राजीव ने राजकुमार आहूजा उनकी पत्नी सुमन, सागर और अर्जुन के खिलाफ चांदनी बाग थाना पुलिस में केस दर्ज कराया था। राजीव का आरोप था कि राजकुमार व उसके परिवार के लोगों ने बिहार में उसका व्यापार शुरू कराने का झांसा देकर उससे 25 लाख रुपए की ठगी की है। यह ठगी दो साल तक की गई है। इस शिकायत के आधार पर इन सभी पर केस दर्ज किया गया था। इसी मामले में सीआईए टू ने राजकुमार को 8 नवंबर को हिरासत में लिया था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

11वीं कक्षा की छात्रा का अश्लील वीडियो बना कर रहा था ब्लैकमेल, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

Voice of Panipat

बिजली चोरी करते पकड़ा, तो कर दी बिजली कर्मियों के साथ की मारपीट

Voice of Panipat

PANIPAT पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

Voice of Panipat