December 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

HARYANA मे IPS अफसरो को गृहमंत्री अनिल विज का झटका, 2-2 सरकारी कोठियां रखने वालो पर जुर्माना लगाने के आदेश

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- गृहमंत्री अनिल विज ने आइपीएस अफसरो को बड़ा झटका दिया है. झटका लगा है हरियाणा में 2-2 सरकारी कोठियों पर कब्जा जमाए बैठे आईपीएस अफसरों को..अनिल विज ने ऐसे अफसरों के खिलाफ जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं. साथ ही कोठियां खाली नहीं करने पर 100 से 300 गुना तक रेंट लिया जाएगा..

दरअसल हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ऑफिसर्स के जवाब को लेकर नाराज हो गए हैं. अफसरों ने कोठियों को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने कोठियों को लेकर गोलमोल जवाब दिया.इसको लेकर गृह मंत्री खासे नाराज बताए जा रहे हैं उन्होंने गृह मंत्रालय से भी इस मामले में नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. अनिल विज के संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने गृह विभाग के एसीएस को पत्र लिखा कि कुछ आईपीएस अधिकारियों के पास दो दो सरकारी कोठियां हैं. कुछ के पास तो तीन तक कोठियां हैं. ऐसे अफसरों से सरकारी कोठियां खाली कराई जाएं और उनसे नियमानुसार रेंट की भी वसूली की जाए. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कार्रवाई के बाद इसकी जानकारी भी विभाग के द्वारा दी जाए.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में रात 10 बजे के बाद डीजे व लाउडस्पीकर बजाने पर रहेगी पाबंदी- SP

Voice of Panipat

Haryana के इन 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना

Voice of Panipat

हरियाणा में 22 आयुष योग इंस्ट्रक्टरों की होगी भर्ती

Voice of Panipat