वॉयस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-हरियाणा में कर्मचारियों को लापरवाही पड़ी महंगी, हिसार नगर निगम में 25 अधिकारीयों ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं लगाई….अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा ने इंजीनियरों सहित सभी संबंधित कर्मियों को बायोमेट्रिक हाजिरी न लगाने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आपको बता दे की पिछले महीने सभी स्टाफ को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि रोजाना केवल बायोमेट्रिक सिस्टम से ही उपस्थिति दर्ज करनी होगी, लेकिन इन अधिकारियों-कर्मचारियों ने सिर्फ एक-दो बार ऐसा किया। बाकी दिनों में बिना बायोमेट्रिक के ही उपस्थिति दर्शा दी गई, जो आदेश की खुली अवहेलना है।

इस लापरवाही को अनुशासनहीनता मानते हुए 25 कर्मचारियों से लिखित जवाब मांगा गया है…. नोटिस में कहा गया है कि यदि तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अग्रसेन कालोनी निवासी रविंद्र बिश्नोई ने सूचना के अधिकार-2005 के तहत बायोमैट्रिक हाजिरी के संबंध में जानकारी मांगी तो पता चला था कि पीए, स्टेनो, सीनियर अकाउंट आफिसर, अनुभाग अधिकारी, एक्सइएन, जेई, कानूनी सहायक, लिपिक, ड्राफ्टमैन, पंप आपरेटर, पशु अटेंडेंट, माली, इलेक्ट्रिशियन, सुपरवाइजर, अकाउंटेंट, बेलदार, चपड़ासी, सहायक, ड्राइवर, डाटा एंट्री आपरेटर, एक्सपर्ट सहित कई पदों पर आसीन करीब 485 अधिकारी व कर्मचारी बायोमेट्रिक हाजिरी से परहेज कर रहे हैं। मामला उठने के बाद बायोमेट्रिक हाजिरी पर निगम प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।
TEAM VOICE OF PANIPAT